1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : अपराजेय भारत ने लीग चरण का किया समापन, संघर्ष के बाद ओमान 21 रनों से परास्त
एशिया कप क्रिकेट : अपराजेय भारत ने लीग चरण का किया समापन, संघर्ष के बाद ओमान 21 रनों से परास्त

एशिया कप क्रिकेट : अपराजेय भारत ने लीग चरण का किया समापन, संघर्ष के बाद ओमान 21 रनों से परास्त

0
Social Share

अबु धाबी, 19 सितम्बर। सुपर 4 का टिकट पहले ही सुरक्षित कर चुके भारत ने अपराजेय रहते हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग चरण का समापन किया। लेकिन तारीफ करनी होगी ओमान की, जिसने शुक्रवार को यहां खेले गए ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वियों के सामने सिर्फ चार विकेट गंवाए और भरसक संघर्ष के बाद 21 रनों की हार स्वीकार की।

संजू का पचासा, अभिषेक, तिलक व अक्षर ने भी खेलीं त्वरित पारियां

जाएद क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के अर्धशतक (56 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) एवं ओपनर अभिषेक शर्मा (38 रन, 15 गेंद, दो छक्के, पांच चौके), तिलक वर्मा (29 रन, 18 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व अक्षर पटेल (26 रन, 13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की त्वरित पारियों से आठ विकेट पर 188 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सुपर 4 की रेस से पहले ही बाहर हो चुके ओमान ने जवाबी काररवाई के दौरान चार विकेट पर 167 रन बनाए।

कप्तान सूर्या ने दोनों विभागों में उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल किया

वैसे देखा जाए तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दोनों विभागों में अपने उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल किया। यही वजह रही कि दुबई में रविवार को सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ंत से पहले सूर्या ने बल्लेबाजी क्रम में खुद को 11वें क्रम पर ढकेलते हुए बाकी 10 साथियों को मध्यक्रम में मौका देने का सही फैसला किया। वहीं ओमान की पारी में आठ गेंदबाजों ने गेंदबाजी की।

ओमान के लिए आमिर कलीम व हम्माद मिर्जा ने जड़े अर्धशतक

फिर भी दिलचस्प यह रहा कि ओमान के गेंदबाजी आक्रमण के सम्मुख भारतीयों ने जहां आठ विकेट गंवाए वहीं भारत के ख्यातिनाम गेंदबाज के सिर्फ चार विपक्षी विकेट निकाल सके। ओपनर आमिर कलीम (64 रन, 46 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व हम्माद मिर्जा (51 रन, 33 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) ने जहां अर्धशतक ठोके वहीं कलीम संग पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान जतिंदर सिंह ने 32 रनों (33 गेंद, पांच चौके) का अंशदान किया।

कलीम ने जतिंदर व हम्माद संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

ओमान की पारी में जतिंदर व कलीम की सलामी जोड़ी ने 52 गेंदों पर जहां 56 रन जोड़े वहीं मिर्जा व कलीम के बीच 55 गेंदों पर 93 रनों की भागीदारी टूटी तो टीम को 14 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी, जहां तक बचे बल्लेबाज नहीं पहुंच सके। भारत ने कुल आठ गेंदबाजों को आजमाया, जिनमें कुलदीप यादव, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने आपस में चारों विकेट बांटे।

संजू व अभिषेक ने 34 गेंदों पर जोड़े 66 रन

इसके पूर्व भारतीय पारी में कप्तान शुभमन गिल (5) दूसरे ही ओवर में छह के योग पर लौट गए। लेकिन अभिषेक व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संजू ने सिर्फ 34 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए। अभिषेक व हार्दिक पंड्या (एक रन) आठवें ओवर में एक रन के अंतराल पर लौटे तो अक्षर व संजू के बीच 23 गेंदों पर 45 रनों की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

इसके बाद सैमसन संग तिलक और फिर हर्षित राणा (नाबाद 13 रन, आठ गेंद, एक छक्का) ने तेज हाथ दिखाते हुए टीम को 188 रनों तक पहुंचाया। ओमान के लिए शाह फैजल, जितेन रामानंदी व आमिर कलीम ने क्रमशः 23,33 व 31 रन देकर दो-दो विकेट लिए।

शनिवार का मैच : सुपर 4 – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई, भारतीय समयानुसार रात्रि 8.00 बजे)।

सुपर-4 के अन्य मैचों का कार्यक्रम  

  • 21 सितम्बर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)।
  • 23 सितम्बर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (अबु धाबी)।
  • 24 सितम्बर – बांग्लादेश बनाम भारत (दुबई)।
  • 25 सितम्बर – बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (दुबई)।
  • 26 सितम्बर – भारत बनाम श्रीलंका (दुबई)।
  • 28 सितम्बर – फाइनल (दुबई)।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code