1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. उमा भारती फिर तूफानी वापसी को तैयार, झांसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान
उमा भारती फिर तूफानी वापसी को तैयार, झांसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान

उमा भारती फिर तूफानी वापसी को तैयार, झांसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान

0
Social Share

भोपाल, 22 अक्टूबर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायरब्रांड नेता साध्वी उमा भारती ने राष्ट्रीय राजनीति में फिर तूफानी वापसी की तैयारी कर ली है। इस क्रम में उन्होंने झांसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट शब्दों में कहा ‘पहले ढाई साल तक मेरा विचार चुनाव लड़ने का नहीं था, लेकिन अब मैंने फैसला लिया है, मैं झांसी से ही चुनाव लड़ूंगी। झांसी मेरा दिल है।’

देखा जाए तो उमा भारती की यह घोषणा भाजपा के चुनावी समीकरणों में नया मोड़ ला सकती है। झांसी सीट पर उनकी वापसी से भाजपा को न केवल अनुभवी नेतृत्व मिलेगा बल्कि हिन्दुत्व, सामाजिक मुद्दों और विकास जैसे एजेंडों पर सशक्त प्रचारक भी मिलेगा।

राजनीतिक बयानबाज़ी और धार्मिक सीमाएं

उमा भारती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजनेताओं को धार्मिक विषयों पर टिप्पणी से बचना चाहिए। सीएम मोहन यादव के कृष्ण भगवान को ‘गोपाल’ कहने पर कहा कि यह कार्य संतों का है, नेताओं का नहीं।

गोशालाओं पर सवाल, किसानों को बताया असली रक्षक

साध्वी उमा भारती ने गौ-संवर्धन और गोशालाओं के मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘गोशालाओं से गाय की रक्षा नहीं होगी, किसान ही असली रक्षक हैं। बीमार और बेसहारा गायों को ही गोशालाओं में रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को ज़मीन के साथ 10,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। इस मुद्दे पर उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा की है। गंगा की शुद्धता और गौ संवर्धन को एक साथ जोड़ते हुए उन्होंने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की वकालत की, जिससे रसायनिक उर्वरक गंगा में न जाएं।

लाडली बहनों को 2-2 गायें देने का सुझाव

लाडली बहना योजना को और मजबूत करने के लिए उमा भारती ने कहा, ‘लाडली बहनों को 2-2 गायें दी जाएं। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। मैंने इस संबंध में मंत्री लखन पटेल से बातचीत भी की है।’ उन्होंने साथ ही सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी गाय देने की बात कही।

सड़कों से गाय हटाने के लिए फेंसिंग का सुझाव

पूर्व सीएम ने अमेरिका और इंग्लैंड की तर्ज पर सड़क किनारे फेंसिंग (बाड़बंदी) की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा, ‘गायें और जानवर सड़क पर न आएं, इसके लिए फोरलेन सड़कों के किनारे फेंसिंग जरूरी है। मैं एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से बात करूंगी।’

गंगा सफाई अभियान को लेकर पीएम मोदी की सराहना की

अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर बात करते हुए भाजपा नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई के लिए 20,000 करोड़ रुपये की फंडिंग दी गई। गंगा की सफाई प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं। उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का समर्थन करते हुए कहा कि एक साथ चुनाव से गंगा जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम अटकते नहीं हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code