Site icon hindi.revoi.in

UIDAI जल्द लॉन्च करेगी नया एप : आधार में जन्मतिथि, पता अपडेट करना होगा आसान

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। यूनीक आइडेंटिटी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जल्द ही ई-आधार मोबाइल एप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एप के जरिए यूजर्स अपने नाम,पता और जन्मतिथि जैसी पर्सनल डिटेल अपडेट कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है। बैंकिंग से लेकर सिम खरीदने जैसे कामों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इतना ही नहीं, आधार के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलना मुश्किल होता है।

फेस आईडी जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस एप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस आईडी जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी होंगी, जिससे आधार से जुड़ी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा आसान, सुरक्षित और तेज हो जाएगा। ई-आधार एप से लोग घर बैठे कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकेंगे। आधार मोबाइल एप सिंगल डिजिटल इंटरफेस टेक्नोलॉजी के आधार पर डिजाइन की गई है।

इस वर्षांत तक लॉन्च किया जा सकता है e-Aadhaar एप

सरकारी अधिकारियों के अनुसार e-Aadhaar एप 2025 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका उद्देश्य कार्ड होल्डर्स को बार-बार एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत को कम करना और अपडेट प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल, आसान और सुरक्षित बनाना है। साथ ही इससे आधार कार्ड की जानकारी लीक होने संबंधी जोखिमों को भी कम होने की उम्मीद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवम्बर 2025 से आधार कार्ड यूजर्स को सिर्फ बायोमीट्रिक वैरिफिकेशन, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग के लिए ही संपर्क सेंटर पर जाना पड़ेगा, अन्य अपडेशन के लिए उन्हें मोबाइल एप इस्तेमाल करना होगा।

क्या है ई-आधार?

ई-आधार, आधार कार्ड का डिजिटल या ऑनलाइन वर्जन है, जिसे आप UIDAI की वेबसाइट से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके अपने फोन में सेव कर सकते हैं। पासवर्ड प्रोटेक्टेड होने के कारण ई-आधार तक कोई पहुंच नहीं सकता और इसके दुरुपयोग का खतरा भी नहीं होगा।

Exit mobile version