उद्धव ठाकरे का प्रहार : भाजपा ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया शर्मिंदा, अरब देशों के सामने घुटने टेकने को मजबूर
औरंगाबाद, 9 जून। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा है कि उसकी वजह से देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा होना पड़ा।
‘यह भाजपा और उसके प्रवक्ता हैं, जिन्होंने अपराध किया है‘
उद्धव ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मध्य पूर्व और अरब देशों ने हमारे देश को घुटनों पर ला दिया और माफी मांगने के लिए मजबूर किया। इसके कारण क्या हुआ? भारत को माफी मांगनी पड़ी। देश ने क्या किया है? यह भाजपा और उसके प्रवक्ता हैं, जिन्होंने अपराध किया है।’
ठाकरे ने कहा, ‘भाजपा प्रवक्ता या भाजपा द्वारा बोले गए शब्द किसी भी मुद्दे पर भारत का रुख नहीं हो सकते। भाजपा प्रवक्ता के शब्दों (पैगंबर मोहम्मद के लिए) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब की। इसने मेरे देश की छवि खराब की न कि भाजपा की। हमारे (शिवसेना और भाजपा) बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन वह (नरेंद्र मोदी) हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी तस्वीर कूड़ेदानों पर (किसी देश में) अटकी हुई थी और हम उसे देखते रहते हैं। लेकिन देश इसके लिए माफी क्यों मांगे, जब गलती बीजेपी और उसके प्रवक्ता से हो रही है।’
गौरतलब है कि भाजपा ने रविवार को नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया क्योंकि कुछ मुस्लिम देशों के विरोध के साथ पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया था। शर्मा का बयान और जिंदल के अब हटाए गए ट्वीट्स ने कुछ खाड़ी देशों में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए एक ट्विटर ट्रेंड को जन्म दिया।
वहीं, आरएसएस पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें आज भाजपा से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद थी।’