तूफान काल्मैगी ने फिलीपींस में मचाई तबाही, 140 लोगों की मौत, 127 लापता
मनीला, 6 नवंबर। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनैंड रोमुआल्डेज़ मार्कोस ने तूफान काल्मैगी के असर और एक नए आने वाले तूफान की आशंका को देखते हुए गुरूवार को पूरे देश में राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित कर दी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि आपदा प्रबंधन परिषद के राष्ट्रीय आपदा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसमें कहा गया है कि कई क्षेत्रों को काल्मैगी तूफान ने प्रभावित किया है और अब नए आने वाले तूफान फंग-वोंग का संकट है। इसे देखते हुए देश में इमरजेंसी लगाने का फैसला करना पड़ा है।
गौरतलब है कि तूफान काल्मैगी इस वर्ष फिलीपींस से टकराने वाला बीसवां तूफान था। यह गुरुवार सुबह देश की सीमा से निकल गया, लेकिन इसके कारण आयी आपदाओं के कारण कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई और 127 लोग लापता हैं। परिषद के अनुसार, इस तूफान ने लगभग 19 लाख लोगों को प्रभावित किया है। रिपोर्टों के अनुसार, फिलीपींस अब एक और तूफान का सामना करने की तैयारी कर रहा है, जो आने वाले सप्ताहांत में सुपर टाइफून या चक्रवात का रूप ले सकता है और देश में भारी तबाही मचा सकता है।
तेज बहाव में बहे कई लोग
टाइफून कलामागी के दौरान 130-180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इससे जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। समुद्र का पानी लोगों के घरों में घुस गया। लहरों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बाढ़ के पानी में 49 लोग बह गए हैं।
