जामताड़ा, 28 फरवरी। झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार की देर शाम विद्यासागर और काला झरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग एक्सप्रेस भागलपुर से यशवंतपुर जा रही थी। काला झरिया के पास तकनीकी कारणों से रोक दी गई। अंग एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन से उतर गए और आसनसोल से जा रही एक यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए।
जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है।
ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।
प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) February 28, 2024
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अंधेरे के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है। जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।
जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एम. रहमान ने बताया कि दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास उस समय हुई, जब कुछ यात्री गलत तरफ से ट्रेन से उतर गए। उन्होंने कहा, ‘यात्री दूसरी लाइन पर आ रही एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।’’
Pained by the mishap in Jamtara, Jharkhand. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 28, 2024
जामताड़ा एसडीएम अनंत कुमार ने कहा कि कालाझरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन रुकी तो कुछ यात्री उतरे और दूसरी लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए। सूचना मिली कि दो लोगों की मौत हो गई है। आरपीएफ और जिला पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और शव बरामद किए गए हैं। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।