1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी अभियान में और 2 आतंकवादी ढेर, शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी शामिल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी अभियान में और 2 आतंकवादी ढेर, शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी अभियान में और 2 आतंकवादी ढेर, शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी शामिल

0
Social Share

जम्मू, 12 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के बर्फ से ढके इलाके में जारी अभियान में और दोआतंकवादी मारे गए जबकि एक आतंकी को शुक्रवार को ढेर किया गया था। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और इसमें एक शीर्ष कमांडर सैफुल्ला भी शामिल है, जो पिछले एक साल से चेनाब घाटी क्षेत्र में सक्रिय था।

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खराब और प्रतिकूल मौसम के बावजूद किश्तवाड़ के छतरू में जारी अभियान में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है।”

एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद बुधवार को शुरू हुए अभियान में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ और रामनगर इलाकों में तीन अन्य आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ने के लिए बुधवार से एक अन्य अभियान भी जारी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code