1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में दो दिनों की तेजी थमी, मुनाफावसूली से सेंसेक्स 200 अंक फिसला
शेयर बाजार में दो दिनों की तेजी थमी, मुनाफावसूली से सेंसेक्स 200 अंक फिसला

शेयर बाजार में दो दिनों की तेजी थमी, मुनाफावसूली से सेंसेक्स 200 अंक फिसला

0
Social Share

मुंबई, 16 मई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से जारी तेजी थमी और उतार-चढ़ाव के बीच कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों संवेदी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 200 अंक फिसला वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 42 अंकों की मामूली गिरावट देखी।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि पिछले सत्र में बाजार के सात माह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी। इस क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों और भारती एयरटेल में ज्यादा मुनाफावसूली देखने को मिली।

सेंसेक्स 82,330.59 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 383.79 अंक गिरकर 82,146.95 अंक पर चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर लाभ में रहे जबकि 13 में नुकसान दर्ज किया गया।

निफ्टी में भी 42.30 अंकों की गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 42.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 109.05 अंक की गिरावट से 25,000 के नीचे 24,953.05 तक चला गया था, लेकिन अंत में यह फिर 25000 के ऊपर स्थिर हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर बढ़त पर रहे जबकि 25 में ही गिरावट दर्ज की गई।

भारती एयरटेल के शेयर में 2.85 प्रतिशत की गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारती एयरटेल के शेयर में 2.85 प्रतिशत की गिरावट आई। सिंगटेल के दूरसंचार कम्पनी में अपनी प्रत्यक्ष हिस्सेदारी का लगभग 1.2 प्रतिशत हिस्सा करीब 1.5 अरब डॉलर में बेचने के बाद कम्पनी का शेयर नीचे आया। इसके अलावा एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन भी गिरावट के साथ बंद हुईं। दूसरी तरफ भारत इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, अदाणी इंटरप्राइजेज, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी आदि के शेयरों में तेजी रही।

एफआईआई ने 5,392.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,392.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 64.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code