ट्रंप की नई चेतावनी से शेयर बाजार चिंतित, सेंसेक्स 322 अंक कमजोर, निफ्टी ऑल टाइम हाई बनाने के बाद फिसला
मुंबई, 5 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय उत्पादों पर शुल्क और बढ़ाने की नई चेतावनी का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा और कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स जहां 322 अंक कमजोर रहा वहीं एनएसई निफ्टी ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार ऑल टाइम हाई बनाने के बाद फिसल गया और 78 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद ट्रंप की ताजा चेतावनी से धारणा प्रभावित हुई और बैंकिंग, आईटी एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा। गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन ने पिछले वर्ष अगस्त में भारतीय उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। इसमें से 25 प्रतिशत शुल्क रूसी तेल की खरीद जारी रखने पर जुर्माने के तौर पर लगाया गया था।
सेंसेक्स 85,439.62 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 322.39 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 85,439.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 446.68 अंक फिसलकर 85,315.33 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर लाल निशान पर ठहरे जबकि 14 में मजबूती दिखी।
निफ्टी 78.25 अंकों की गिरावट के साथ 26,250.30 पर रुका
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26,373.20 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद बढ़त कायम नहीं रख सका और 78.25 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,250.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर सकारात्मक रहे और 25 में ही गिरावट रही।
एचडीएफसी बैंक के स्टॉक सर्वाधिक 2.35 फीसदी लुढ़के
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से एचडीएफसी बैंक के स्टॉक सर्वाधिक 2.35 फीसदी लुढ़के। इन्फोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। इसके विपरीत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
एफआईआई ने 289.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 289.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 677.38 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत गिरकर 60.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
