भारत के साथ रिश्तों पर बोले ट्रंप – ‘पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त, लेकिन इस समय मुझसे खुश नहीं..’
वॉशिंगटन, 6 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस क्रम में उन्होंने कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीच रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन इस समय पीएम मोदी उनसे खुश नहीं हैं क्योंकि रूस से तेल खरीदने के कारण उसे ऊंचे टैरिफ चुकाने पड़ रहे हैं।
ट्रंप ने हाउस जीओपी मेंबर रिट्रीट में अपने संबोधन के दौरान यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए और बोले कि क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? इस पर मैंने कहा – हां। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह पूरी बातचीत कब और कहां हुई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रक्षा सहयोग पर भी बात की और कहा कि भारत कई वर्षों से अपाचे हेलीकॉप्टरों का इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘हम इसे बदल रहे हैं। भारत ने 68 अपाचे हेलिकॉप्टर ऑर्डर किए हैं।’
इससे पहले एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वह एक अच्छे व्यक्ति हैं। उन्हें पता है कि मैं खुश नहीं हूं। मुझे खुश करना जरूरी है।’ ट्रंप ने अपने पहले के बयान में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार होता है, लेकिन अमेरिका चाहे तो भारत पर बहुत तेजी से टैरिफ बढ़ा सकता है।
टैरिफ की समस्या दो मिनट में सुलझ जाएगी
राष्ट्रपति ट्रंप को जब बताया गया कि भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर काम चल रहा है तो उन्होंने कहा, ‘लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। हम इसे सुलझा लेंगे। टैरिफ दो मिनट में समस्या सुलझा देते हैं।’
फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद सुलझाने को लेकर बातचीत अटकी हुई है। वॉशिंगटन अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत द्वारा लगाए जाने वाले ऊंचे आयात शुल्क को लेकर खासा दबाव बना रहा है। अमेरिका चाहता है कि भारत अपने बाजार को अमेरिकी किसानों के लिए और ज्यादा खोले। दूसरी ओर भारत का रुख रहा है कि अपने किसानों और घरेलू कृषि हितों की वह अनदेखी नहीं कर सकता।
