ट्रंप की यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से ह्वाइट हाउस में मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का किया आग्रह
वॉशिंगटन, 18 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ढाई घंटे तक फोन पर बातचीत के एक दिन बाद ह्वाइट हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ अपनी बैठक को ‘काफी रोचक और सौहार्दपूर्ण’ बताया।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक काफी रोचक और सौहार्दपूर्ण रही, लेकिन मैंने उनसे कहा, जैसा कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन को भी सुझाव दिया था कि अब समय आ गया है कि हत्याएं रोकी जाएं और समझौता किया जाए।’
‘यह ऐसा युद्ध है जो यदि मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू ही नहीं होता’
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा, ‘दोनों देश जहां हैं, उन्हें वहीं रुक जाना चाहिए। दोनों को जीत का दावा करने दें, इतिहास को फैसला करने दें! अब और गोलीबारी नहीं, अब और मौतें नहीं, अब और बेहिसाब धनराशि खर्च नहीं। यह एक ऐसा युद्ध है जो यदि मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू ही नहीं होता। हर हफ्ते हजारों लोग मारे जा रहे हैं, अब और नहीं, शांति से अपने परिवारों के पास घर जाओ!’
The meeting with President Volodymyr Zelenskyy of Ukraine was very interesting, and cordial, but I told him, as I likewise strongly suggested to President Putin, that it is time to stop the killing, and make a DEAL! Enough blood has been shed, with property lines being defined by…
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) October 17, 2025
‘हम चाहेंगे कि उन्हें टॉमहॉक मिसाइलों की जरूरत ही न पड़े’
हालांकि द्विपक्षीय बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने के अपने पुराने रुख से हटते दिखे। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि उन्हें टॉमहॉक की जरूरत ही न पड़े। उन्होंने आगे कहा, ‘हम टॉमहॉक मिसाइलों के बारे में बात करने जा रहे हैं और हम चाहेंगे कि उन्हें टॉमहॉक मिसाइलों की जरूरत ही न पड़े। सच कहूं तो, हम युद्ध खत्म करना ही चाहेंगे। हम युद्ध खत्म करने के लिए ही इसमें शामिल हैं।’
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अपनी सुरक्षा के लिए इन मिसाइलों की जरूरत है। दरअसल, हमास और इजराइल के बीच दो वर्षों से चल रहे युद्ध पर फिलहाल फुलस्टॉप लग गया है। ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति को उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच भी युद्ध रुक सकता है। ट्रंप ने कहा, ‘हमें टॉमहॉक मिसाइलों की जरूरत है और हमें कई अन्य मिसाइलों की भी जरूरत है, जो हम पिछले चार सालों से यूक्रेन भेज रहे हैं।’
