1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप को जानकारी नहीं कि रूस से यूरेनियम, खाद व केमिकल्स जैसे उत्पाद आयात करता है अमेरिका
ट्रंप को जानकारी नहीं कि रूस से यूरेनियम, खाद व केमिकल्स जैसे उत्पाद आयात करता है अमेरिका

ट्रंप को जानकारी नहीं कि रूस से यूरेनियम, खाद व केमिकल्स जैसे उत्पाद आयात करता है अमेरिका

0
Social Share

वॉशिंगटन, 6 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मीडिया के सामने उस वक्त हास्यास्पद स्थिति पैदा कर दी, जब भारत के साथ टैरिफ विवाद के बीच उनसे रूस को लेकर सवाल पूछा गया। ट्रंप के अनुसार उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि रूस से यूरेनियम, खाद और केमिकल्स जैसे उत्पादों का अमेरिका आयात करता है।

दरअसल, ट्रंप ने रूस से तेल आयात पर भारत के प्रति नाराजगी जताई थी और भारत पर कहीं ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। वहीं अमेरिका के रुख पर भारत ने पहली बार कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और एक बयान में कहा था, ‘अमेरिका अपने परमाणु उद्योग के लिए अब भी रूस से यूरेनियम हेक्साफ़्लोराइड, अपनी इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन आयात करता है।’ मीडिया ने ट्रंप से इसी बारे में सवाल पूछा था।

ट्रंप से पूछा गया, ‘भारत कहता है कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम, केमिकल्स और उर्वरक खरीदता है, लेकिन वह उनके (भारत) तेल आयात पर आपत्ति जताता है। आप इस का क्या जवाब देंगे?’ इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। मुझे इसके बारे में पता करना होगा। हम आपको इस पर बाद में जानकारी देंगे।’

100 फीसदी टैरिफ लगाने के सवाल पर भी गोलमोल जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से यह भी पूछा गया क्या वे उन सभी देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने वाले हैं, जो रूस से ऊर्जा खरीदते हैं? इसके पर ट्रंप ने कहा, ‘मैंने प्रतिशत तो नहीं बताया, लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं। आने वाले वक्त में देखेंगे, क्या होता है।’ ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की बुधवार को रूस के साथ एक बैठक होनी है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि ये बैठक कहां और किस बारे में है।

मैंने पिछले 5 महीनों में 5 युद्ध रोके हैं

इसके पूर्व ट्रंप ने मंगलवार को दिन में सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत ‘अच्छा ट्रेड पार्टनर नहीं रहा’ है और उन्होंने एलान किया कि वह भारत पर ‘अगले 24 घंटों में बहुत बड़ा टैरिफ’ लगाने जा रहे हैं, क्योंकि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को ईंधन दे रहा है। ट्रंप ने यह भी कहा, ‘मैंने पिछले पांच महीनों में पांच युद्ध रोके हैं। यदि आप हाल के दो-तीन महीनों के उदाहरण देखें तो यह अविश्वसनीय है।’

भारत-पाक युद्ध रोकने का ट्रंप ने 30वीं बार दावा किया

वहीं मंगलवार दोपहर को ही ट्रंप ने एक कार्यक्रम में फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका था। ट्रंप यह दावा अब तक 30 से ज्यादा बार कर चुके हैं। इसके उलट भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की सहमति दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत से हुई थी न कि बाहरी हस्तक्षेप से।

इस बीच, अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले देशों से कैसे निबटना है, ये राष्ट्रपति ट्रंप ही तय करेंगे। भारत के रूस से तेल खरीदारी बंद करने से इनकार करने पर टैमी ब्रूस ने कहा, ‘मैं किसी और देश की टिप्पणी पर कोई राय नहीं दूंगी। लेकिन मुझे इतना पता है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस पूरे मसले को समझते हैं, और उन्हें यह पसंद नहीं कि क्या हो रहा है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code