1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लगा दी इमरजेंसी, अमेरिका में थर्ड जेंडर खत्म, टैरिफ पर भी बड़ी घोषणा
ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लगा दी इमरजेंसी, अमेरिका में थर्ड जेंडर खत्म, टैरिफ पर भी बड़ी घोषणा

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लगा दी इमरजेंसी, अमेरिका में थर्ड जेंडर खत्म, टैरिफ पर भी बड़ी घोषणा

0
Social Share

वॉशिंगटन, 20 जनवरी। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के साथ ही कई मुकदमों, दो महाभियोग और दो बार जानलेवा हमले का सामना करने के बाद सत्ता में आश्चर्यजनक वापसी की पटकथा लिखी। कड़काड़ाती ठंड के कारण 40 वर्षों में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के अंदर आयोजित हुआ। ट्रंप के साथ जेडी वेंस ने उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

 

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा मेक्सिको से लगती है। अमेरिका को मेक्सिको बॉर्डर से बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासियों के घुसपैठ का सामना करना पड़ता है।

सभी अवैध प्रवेश को तुरंत रोक दिया जाएगा

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण में दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि सभी अवैध प्रवेश को तुरंत रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे, जिन्होंने अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया है। इस क्रम में सीमा की सुरक्षा के लिए सैनिक भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा, ” हम ‘मेक्सिको में रुको’ नीति को फिर से लागू करेंगे। हम ‘कैच एंड रिलीज’ प्रथा को समाप्त करेंगे और सैनिकों को भेजकर हमारे देश पर हो रहे विनाशकारी आक्रमण को रोकेंगे।”

‘अपने नागरिकों को समृद्ध करने के लिए विदेशी देशों पर शुल्क लगाएंगे

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नए शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे, जैसा कि उन्होंने अपने चुनावी अभियान में वादा किया था। उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिकी श्रमिकों और परिवारों की सुरक्षा के लिए व्यापार व्यवस्था में बदलाव करेंगे। हम अपने नागरिकों को समृद्ध करने के लिए विदेशी देशों पर शुल्क लगाएंगे न कि अपनी नागरिकों से टैक्स लेकर अन्य देशों को समृद्ध करेंगे। इसके लिए हम एक बाहरी राजस्व सेवा स्थापित करेंगे, जो सभी शुल्क और राजस्व इकट्ठा करेगी। इस प्रक्रिया से बड़ी मात्रा में पैसा हमारे खजाने में आएगा और अमेरिकी सपना जल्द ही पहले से कहीं ज्यादा फिर से फल-फूल जाएगा।’

‘पनामा कनाल पर चीन का कंट्रोल हो गया है, हम उसे वापस लेंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पनामा कनाल से गुजरने वाली अमेरिकी जहाज से ज्यादा टोल वसूला जाता है। कनाल को पनामा को देना मूखर्तापूर्ण फैसला था। उन्होंने कहा, ‘पनामा कनाल पर चीन का कंट्रोल हो गया है। हम उसे वापस लेंगे।’  उन्होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ रखने की भी घोषणा की।

‘देश को समृद्ध और स्वतंत्र बनाना हमारी प्राथमिकता’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका वह काम बेहतर तरीके से करता है, जिसे असंभव माना जाता है। आज के दिन से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरे विश्व में सम्मान प्राप्त करेगा। हमारे वैभव से हर देश ईर्ष्या रखेगा और हम किसी को अब अपना फायदा नहीं उठाने देंगे। ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल का हर दिन अमेरिका फर्स्ट नीति को फॉलो करेगा। हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे। अपनी सुरक्षा करेंगे। न्याय का तराजू फिर से संतुलित होगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगी, जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो।’

‘अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए मेरी जान बची

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘जो लोग हमारे उद्देश्य को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आजादी छीनने और वास्तव में मेरी जान लेने की कोशिश की। कुछ महीने पहले, पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में, एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई। लेकिन मुझे तब भी एहसास था, और अब और भी अधिक विश्वास है कि मेरी जान किसी कारण से बची थी। ईश्वर ने मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए बचाया था। आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करूंगा और इसके साथ हम क्रांति की शुरुआत करेंगे। हम फिर से दुनिया की अब तक की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे। हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे, जिन्हें हम जीतते हैं बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे, जिन्हें हमने समाप्त किया है और शायद उस युद्ध से भी जिसमें हम कभी नहीं उतरे।’

राष्ट्रपति ट्रंप की अहम घोषणाएं

  • अमेरिका की दक्षिण सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लागू, अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए तैनात होगी सेना।
  • रिमेन इन मेक्सिको पॉलिसी को लागू करने का एलान।
  • पकड़ो और छोड़ो (Catch and Release) प्रथा का अंत।
  • क्रिमिनल कार्टेल्स घोषित होंगे विदेशी आतंकी संगठन।
  • अमेरिका में विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू।
  • नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा।
  • फ्री स्पीच के लिए अमेरिका में सेंसरशिप पर रोक।
  • अमेरिका में थर्ड जेंडर समाप्त, सिर्फ मेल और फीमेल जेंडर होंगे।
  • कोविड मेनडेट उल्लंघन के कारण निष्कासित कर्मचारियों की नौकरी बहाल होगी, मुआवजा भी मिलेगा।
  • गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का एलान।
  • पनामा कनाल को वापस लेने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code