1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ट्रंप ने डेनमार्क सहित 8 यूरोपीय देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध पड़ा महंगा
ट्रंप ने डेनमार्क सहित 8 यूरोपीय देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध पड़ा महंगा

ट्रंप ने डेनमार्क सहित 8 यूरोपीय देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध पड़ा महंगा

0
Social Share

वॉशिंगटन, 17 जनवरी। ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की योजना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने वाले डेनमार्क सहित आठ यूरोपीय देशों पर अमेरिका ने 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। ट्रंप ने बताया कि डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूके, नीदरलैंड्स और फिनलैंड पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह धमकी भी दी कि यदि ग्रीनलैंड की खरीद वाली डील नहीं पूरी हो पाती तो इस टैरिफ को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा।

ग्रीनलैंड खरीद की डील पूरी नहीं हुई तो टैरिफ 25% करने की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकियों के बीच कांग्रेस के एक द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डेनमार्क और ग्रीनलैंड को अपने समर्थन का आश्वासन देने की कोशिश की। ट्रंप ने धमकी दी है कि आर्कटिक के रणनीतिक द्वीप पर अमेरिका के नियंत्रण का समर्थन नहीं करने पर कड़े शुल्क लगाए जाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल के नेता और डेलावेयर से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर क्रिस कून्स ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर मौजूदा बयानबाजी से डेनमार्क में चिंता का माहौल है। उन्होंने कहा कि वह हालात को शांत करना चाहते हैं। कोपेनहेगन में कून्स ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि डेनमार्क के लोग अमेरिकी लोगों में अपना विश्वास नहीं छोड़ेंगे। अमेरिका डेनमार्क और नाटो के प्रति उन सभी कार्यों के लिए सम्मान रखता है, जो हमने साथ मिलकर किए हैं।’

कून्स की टिप्पणियां ह्वाइट हाउस से आ रही टिप्पणियों से बिल्कुल विपरीत हैं। ट्रंप ने बार-बार यह दावा करके अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की अपनी मांगों को सही ठहराने की कोशिश की है कि चीन और रूस की ग्रीनलैंड पर नजर है, जहां महत्वपूर्ण खनिजों के विशाल अप्रयुक्त भंडार मौजूद हैं। ह्वाइट हाउस ने जबरन इस क्षेत्र पर कब्जा करने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

कून्स ने कहा, ‘ग्रीनलैंड को फिलहाल कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।’ ट्रंप कई महीनों से इस बात पर जोर देते रहे हैं कि अमेरिका को ग्रीनलैंड पर नियंत्रण रखना चाहिए, जो नाटो सहयोगी डेनमार्क का एक अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र है। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि ग्रीनलैंड का अमेरिकी नियंत्रण में न होना ‘अस्वीकार्य’ होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code