1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. सैन डिएगो में ‘नोटों की बारिश’… ट्रक का दरवाजा खुला और राहगीर बटोरने लगे नोट
सैन डिएगो में ‘नोटों की बारिश’… ट्रक का दरवाजा खुला और राहगीर बटोरने लगे नोट

सैन डिएगो में ‘नोटों की बारिश’… ट्रक का दरवाजा खुला और राहगीर बटोरने लगे नोट

0
Social Share

सैन डिएगो, 21 नवंबर। अमेरिका के सैन डिएगो हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सरकारी करेंसी ले जा रहे एक ट्रक का पिछला दरवाजा खुल गया और उसमें से अचानक ‘नोटों की बारिश’ होने लगी। फिर क्या था, सड़क से गुजर रहे कई लोगों ने नोट बटोरना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने तक जिसके हाथ जितने नोट लगे, वह उन्हें लेकर चलता बना।

एफबीआई की लोगों से पैसे लौटाने की अपील

इस बीच एफबीआई ने लोगों से उन पैसों को लौटाने की अपील की है। एजेंसी ने कहा कि अगर पैसे नहीं लौटाए गए, तो नोट ले जाने वालों के खिलाफ कानूनी काररवाई की जाएगी। एफबीआई घटना स्थल का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

48 घंटे का अल्टीमेटम, कानूनी काररवाई की चेतावनी

नोट लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को पैसा उठाते और ले जाते देखा जा रहा है। पुलिस ने लोगों को पैसे वापस करने या संभावित आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रक में नकदी लेकर उसे फेडरल रिजर्व लेकर जा रहा था। इस दौरान कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड के पास इंटरस्टेट-5 पर ट्रक के पिछले दरवाजे खुल गए। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि इस ट्रक में कितना पैसा रखा हुआ था और कितना गायब हो हुआ है। एफबीआई और कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (सीएचपी) अब उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने इन पैसों को उठाया है।

सैन डिएगो की फिटनेस गुरु डेमी बैग्बी ने भी बटोरे नोट

दिलचस्प यह रहा कि सैन डिएगो की फिटनेस गुरु डेमी बैग्बी भी घटनास्थल पर मौजूद थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हाईवे पर पैसा बटोरते हुए दिखाई दीं। इस वीडियो में उनके साथ उनका दोस्त भी पैसा उठाते नजर आया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DEMI BAGBY (@demibagby)

सीएचपी और एफबीआई का कहना है कि सरकारी संपत्ति की चोरी करना अपराध है। ऐसे में लोगों को बिना कहे पैसों को लौटा देना चाहिए। सरकारी संपत्ति की चोरी करने पर अधिकतम 10 वर्ष की जेल और जुर्माना हो सकता है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code