हिट एंड रन केस के नए कानून का जबर्दस्त विरोध : मध्य प्रदेश में ट्रक व बस चालक हड़ताल पर
भोपाल, 1 जनवरी। हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून का मध्य प्रदेश में जबर्दस्त विरोध शुरू हो गया है और राज्य व ट्रक व बस चालकों ने हड़ताल कर दी है। इस क्रम में भोपाल से निकलने वाले हाई-वे पर रविवार देर रात ट्रकों के पहिए थम गए। यात्री बसों के चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। इंदौर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम मार्ग पर जो ट्रक थे, वहीं चालकों ने वाहन खड़े कर दिए। वहीं कई यात्री बसें भी चालकों ने नहीं चलाईं। नए वर्ष के पहले दिन ट्रक, यात्री बसों समेत स्कूल बसों के पहिए थमे रहे।
पेट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें
ट्रक और बस चालकों की हडताल के चलते हुए शहर में पेट्रोल टेंकर नहीं आने के कारण पेट्रोल पम्पों पर स्टॉक धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। इसके अलावा कुछ लोग यह स्थिति देखकर जरूरत से ज्यादा पेट्रोल अपने वाहनों में भरवा रहे हैं, इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। इसका परिणाम यह हुआ है कि ज्यादातर पेट्रोल पम्पों पर लम्बी कतारें देखी गईं।
हड़ताल की कड़ी में भोपाल सिटी बस सेवा भी बंद है। हालांकि भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) व निजी बस मालिकों का कहना है कि चालकों से आग्रह किया गया है कि बसों का संचालन करें। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया, ‘सभी बस आपरेटर और चालकों को बसों का संचालन करने के लिए समझाया गया है। हमारा प्रयास है कि चालकों से बसों का संचालन कराए, जिससे लोगों को आवागन में परेशानी न हो।’
इधर स्कूल बस एसोसिएशन के मोहम्मद सरवर ने बताया कि हमारी तरफ से हड़ताल नहीं है। चालक देशव्यापी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। कई स्कूलों के अवकाश हैं, इसलिए बसों का संचालन नहीं हो रहा है।
आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिखकर जताया है विरोध
गौरतलब है कि आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें हिट एंड रन केस को लेकर लाए गए नए कानून का विरोध जताया था। साथ ही कानून को वापस लेने की मांग की थी।