रवि किशन और पवन सिंह की फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई, 10 मार्च। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वी प्रांजल फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया हैं। फिल्म के ट्रेलर में रविकिशन और पवन सिंह एक साथ नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में लंबे समय बाद भोजुपरी फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रविकिशन और पवन सिंह एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। देवेंद्र तिवारी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म की कहानी देश भक्ति पर आधारित है। ट्रेलर में रवि किशन और पवन सिंह के जबर्दस्त डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। पवन सिंह की एंट्री ही मारधाड़ के साथ होती है, और डायलॉग आता है कि भीड़ में खड़े होने का मकसद नहीं हमार बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद बा।
वहीं रवि किशन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिसकी एंट्री होते ही कहता है कि ये उत्तर प्रदेश है जहां सफाई अभियान चलता जा है यह पर गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता बा। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह फिल्म हमारे लिए बेहद ही खास है। इसमें दर्शकों को रवि किशन और पवन सिंह की जबर्दस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म का म्यूजिक भी एक दम हटके हैं। जिसके कारण हमने इसके ऑल राइट्स खरीदे हैं।