1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. एक दिनी सीरीज : टॉम लाथम व कप्तान विलियम्सन ने भारत को मायूस किया, न्यूजीलैंड पहले मैच में 7 विकेट से विजयी
एक दिनी सीरीज : टॉम लाथम व कप्तान विलियम्सन ने भारत को मायूस किया, न्यूजीलैंड पहले मैच में 7 विकेट से विजयी

एक दिनी सीरीज : टॉम लाथम व कप्तान विलियम्सन ने भारत को मायूस किया, न्यूजीलैंड पहले मैच में 7 विकेट से विजयी

0
Social Share

ऑकलैंड, 25 नवम्बर। श्रेयस अय्यर व कप्तान शिखर धवन की अगुआई में बल्लेबाजों के निखरे प्रदर्शन से भारत ने अपने भरसक सात विकेट पर 306 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया था। लेकिन विकेट कीपर टॉम लॉथम के विस्फोटक शतकीय प्रहार (नाबाद 145 रन, 104 गेंद, पांच छक्के, 19 चौके) व कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 94 रन, 98 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के साथ उनकी अटूट द्विशतकीय भागीदारी के सामने मेहमानों को मायूस होना पड़ा और न्यूजीलैंड ने पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 17 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की आसान जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

श्रेयस, शिखर व शुभमन के सहारे 300 के पार पहुंचा था भारत

ईडन पार्क में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर (80 रन, 76 गेंद, चार छक्के, चार चौके), शिखर धवन (72 रन, 77 गेंद, 13 चौके) और शुभमन गिल (50 रन, 65 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों ने 300 के पार पहुंचाया तो एकबारगी लगा कि न्यूजीलैंड की राह कठिन हो जाएगी।

लाथम व मिलियम्सन के बीच 221 रनों की अटूट भागीदारी

फिलहाल प्रथम प्रवेशी उमरान मलिक (2-66)  व शार्दूल ठाकुर (1-63) के सामने 20वें ओवर में 88 पर तीन विकेट गिरने के बावजूद आक्रामक लॉथम और धैर्यवान विलियम्सन भारतीय गेंदबाजों के नियंत्रण से बाहर हो गए। इन दोनों ने 165 गेंदों पर 221 रनों की अटूट साझेदारी से कीवियों की राह आसान कर दी, जिन्होंने 47.1 ओवरों में तीन विकेट पर ही 309 रन ठोककर शानदार जीत हासिल कर ली। लाथम को उनकी आक्रामक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

धवन व शुभमन ने पहले विकेट के लिए जोड़े 124 रन

इसके पूर्व भारतीय पारी में धवन व शुभमन ने 139 गेंदों पर 124 रनों की भागीदारी से भारत को ठोस शुरुआत दी। इन दोनों के आउट होने के बाद श्रेयस ने कमान संभाली। हालांकि सूर्यकुमार यादव (4) जल्द लौट गए, लेकिन श्रेयस ने संजू सैमसन (36 रन, 38 गेंद, चार चौके) के साथ 77 गेंदों पर 94 की भागीदारी की और फिर वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 37 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व श्रेयस के बीच छठे विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों पर 46 रनों की साझेदारी से स्कोर 300 के पार पहुंच गया।

श्रेयस ने अपनी पारी के दौरान भारत की ओर से बनाया नया रिकॉर्ड

श्रेयस ने अपनी आकर्षक पारी के दौरान एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। दरअसल, न्यूजीलैंड की धरती पर उनकी वनडे में लगातार चौथी 50+ रन की पारी रही। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस ने इससे पहले टीम इंडिया के 2020 के न्यूजीलैंड दौरे में 107 गेंदों पर 103 रन, 57 गेंदों पर 52 रन और 63 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली थी। वहीं, न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली किसी टीम के बल्लेबाज ने दूसरी बार ऐसा किया है। रमीज ने भी न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे में चार बार 50+ रन की पारियां खेली थीं।

स्कोर कार्ड

फिलहाल अंत में यह स्कोर भी नाकाफी साबित हुआ। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन ने आपस में छह विकेट बांटे। भारत की ओर से उमरान के अलावा अर्शदीप सिंह ने एक भी एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, लेकिन पहला मैच उनके लिए फलदाई नहीं रहा। दोनों टीमों के बीच अब 27 नवम्बर को हैमिल्टन में दूसरा एक दिनी खेला जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code