टोक्यो ओलंपिक : सेमीफाइनल में हारे बजरंग से अब कांस्य की उम्मीद, महिला गोल्फर अदिति भी पदक की होड़ में
टोक्यो, 6 अगस्त। टोक्यो ओलंपिक खेलों के 15वें दिन शुक्रवार को भारतीय झोली खाली रही। इस क्रम में भारतीय महिला हॉकी टीम प्रातःकालीन सत्र में पिछले चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन को जबर्दस्त चुनौती देने के बावजूद कांस्य पदक से चूक गई तो 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में शुरुआती दो मुकाबले जीत सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया भी शाम को तीन बार के विश्व चैंपियन मल्ल हाजी एलियेव को टक्कर नहीं दे सके। हालांकि महिला गोल्फर अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन के जरिए खुद को पदक की होड़ में बनाए रखा है और चौथे व अंतिम दौर के पहले वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
विश्व विजेता पहलवान एलियेव को टक्कर नहीं दे सके बजरंग
माकुहारी मेसे हाल ए के मैट बी पर सेमीफाइनल बाउट में उतरे सोनीपत के 27 वर्षीय पहलवान बजरंग अपने कद्दावर विपक्षी अजरबैजान के हाजी एलियेव का मजबूती से सामना नहीं कर सके और पहले ही पीरिएड में 1-4 से पिछड़ गए। दूसरे पीरियड में एलियेव ने बजरंग का मशहूर फीतले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए। बजरंग एक समय 1-7 से पिछड़ चुके थे।
बजरंग ने फिर दो अंक बटोरे, लेकिन हाजी ने और दो लेकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी। आखिरी पलों में बजरंग ने दो अंक लिए, लेकिन हाजी भी दो अंक ले गए। इस पीरिएड में बजरंग के चार के मुकाबले आठ अंक बटोरने वाले हाजी ने अंततः 12-5 से यह मुकाबला जीत फाइनल में प्रवेश कर लिया। फिलहाल बजरंग के पास अब भी रेपरेज राउंड के जरिए कांस्य पदक जीतने का मौका है।
गोल्फर अदिति तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर
उधर गोल्फ कोर्स में अदिति अशोक के जानदार खेल के सहारे भारत को एक और पदक मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। अदिति महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अदिति के पास स्वर्ण पदक जीतने का बेहतरीन मौका है। यदि खराब मौसम के कारण शनिवार को चौथा और फाइनल राउंड नहीं होता तो अदिति को रजत पदक मिल सकता है। लेकिन, यदि फाइनल राउंड पूरा होता है तो वह स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार होंगी।
बेंगलुरु की 23 वर्षीया गोल्फर अदिति ने कासुमीगासेकी कंट्री क्लब में अब तक तीन दौर में 12 अंडर पार 201 (67,66,68) का स्कोर बनाया है। तीसरे दौर में अदिति का स्कोर तीन अंडर पार रहा। 60 गोल्फरों के बीच शीर्ष पर चल रहीं अमेरिकी गोल्फर नेली कोर्डा का तीन दौर के बाद कुल स्कोर 15 अंडर पार 198 (67,62,69) है।