
सिलहट, 13 अक्टूबर। ओपनर शेफाली वर्मा के हरनफननौला प्रदर्शन व ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की मारक गेंदबाजी के सहारे भारत ने गुरुवार को यहां पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रनों से पस्त कर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की अब 15 अक्टूबर को श्रीलंका से खिताबी टक्कर होगी, जिसने अंतिम गेंद तक खिंचे दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एक रन से शिकस्त दे दी।
League Stage topped
Semi-Final won
#AsiaCup2022 Final, here we come
![]()
#TeamIndia pic.twitter.com/o9dSUjCsdQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2022
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने शेफाली (42 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), कप्तान हरमनप्रीत कौर (36 रन, 30 गेंद, चार चौके) व जेमिमा रोड्रिग्स (27 रन, 26 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में थाई महिलाएं नौ विकेट पर 74 रनों तक पहुंच सकीं।
Runs
Wicket
Catch@TheShafaliVerma bags the Player of the Match as #TeamIndia beat Thailand.
![]()
Scorecard
https://t.co/pmSDoClWJi #AsiaCup2022 | #INDvTHAI pic.twitter.com/Jidbc383eX
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2022
दीप्ति शर्मा व साथी गेंदबाजों ने थाईलैंड को 74 पर समेटा
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दीप्ति शर्मा (3-7) ने थाईलैंड की शुरुआत बिगाड़ दी। थाई टीम 13 ओवरों में चार विकेट खोकर सिर्फ 42 रन जोड़ सकी थी। सिर्फ कप्तान नारुमोल चेईवेई और नताया बूचाथम ही दहाई में पहुंच सकीं। दोनों ने 21-21 रन बनाए। दीप्ति के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 पर दो विकेट लिए जबकि शेफाली, रेणुका सिंह व स्नेह राणा को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय महिलाओं ने तीन दिन पूर्व अपने अंतिम लीग मैच में भी थाईलैंड को नौ विकेट से धराशाई किया था। उस मैच में थाई टीम 15.1 ओवरों में 37 रनों पर ही ढेर हो गई थी और मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने छह ओवरों में एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए थे।
श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर एक रन से हारा पाकिस्तान
उधर दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने रोमांचक संघर्ष के पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर एक रन से परास्त किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने छह विकेट पर 122 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तानी महिलाएं छह विकेट पर 121 रनों तक पहुंच सकीं।
पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी जबकि अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे। लेकिन अचिनी कुलसूर्या की गेंद पर निदा डार (26) एक रन पूरा करने के बाद रन आउट हो गईं। श्रीलंकाई गेंदबाज इनोका रणवीरा (2-17) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।