दिल्ली में हादसा : राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत
नई दिल्ली, 27 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया, जब संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। तीनों स्टूडेंट्स के शव बरामद कर लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बारिश के बाद पटेल नगर में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जहां एक छात्र की घर के गेट में करंट लगने से मौत हो गई थी।
राव आईएएस स्टडी सर्कल में हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं। एनडीआरएफ की पांच टीमें यहां राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर बैरिकेडिंग लगा दी है। कुछ छात्र घटनास्थल पर जाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने छात्रों को जाने की अनुमति नहीं दी। फिलहाल नाराज छात्र देर रात तक एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
दिल्ली दमकल विभाग को शाम सवा सात बजे घटना की जानकारी मिली
दिल्ली दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, ‘हमें शाम 7.15 मिनट पर घटना की जानकारी मिली थी। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों के फंसने की खबर मिली थी। शुरुआत में बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं की मौत की खबर थी जबकि एक लापता बताया जा रहा था। बाद दमकल विभाग के पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हमने पम्प लगाकर पानी निकाला।’
हादसे के समय संस्थान में मौजूद थे 30-35 छात्र
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय 30 से 35 छात्र मौजूद थे। अब तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि बेसमेंट में कक्षाएं चल रही थीं या लाइब्रेरी थी। बताया जाता है कि पानी से बचने के लिए छात्र कुर्सियों पर खड़े हो गए। इस बीच फर्श पर लगे कांच के बीच से भी पानी भरने लगा। कुछ छात्रों को रस्सियों की सहायता से बाहर निकाला गया।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने जताया शोक
इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने घटना पर दुख जताया है। सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए आतिशी ने लिखा, ‘राजेंद्र नगर इलाक़े में UPSC छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई। ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। सोच भी नहीं सकते बच्चों के परिवार पर क्या बीतेगी। अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।’
हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
आतिशी ने यह भी कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस दुर्घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बताया कि एक नाला/सीवर फटने से बेसमेंट में अचानक पानी भर गया। पूरे मामले में यदि किसी एमसीडी अधिकारी की गलती पाई गई तो सख्त काररवाई की जाएगी।
भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप
वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा नेता भी पहुंचे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने करंट फैलने की बात कही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद कुछ और भी लोगों ने ऐसी बात कही है। बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्थानीय लोग एक सप्ताह से ‘आप’ विधायक से सीवर लाइन साफ करने की मांग कर रहे थे, लेकिन वो नही हुआ है। उन्होंने पूरी घटना के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया।