1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र में 3 दिनों का राजकीय शोक, सीएम फडणवीस बोले- ‘मेरा दमदार, दिलदार मित्र चला गया’
महाराष्ट्र में 3 दिनों का राजकीय शोक, सीएम फडणवीस बोले- ‘मेरा दमदार, दिलदार मित्र चला गया’

महाराष्ट्र में 3 दिनों का राजकीय शोक, सीएम फडणवीस बोले- ‘मेरा दमदार, दिलदार मित्र चला गया’

0
Social Share

मुंबई, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री व एनसीपी प्रमुख अजित पवार के निधन पर राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री फडवणीस ने हादसे पर दुख जताने के साथ कहा कि उन्होंने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हादसे की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आज का दिन दुखद है। वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने हादसे की जांच की अपील की है।

‘अजित पवार का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, महाराष्ट्र के लिए मुश्किल दिन’

सीएम फडणवीस ने कहा, ‘मेरा दमदार और दिलदार मित्र चला गया। अजित पवार का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। ये महाराष्ट्र के लिए मुश्किल दिन है। अजित के जाने से पवार परिवार पर बड़ा आघात लगा है। मैंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी दी है। अजित पवार का महाराष्ट्र के विकास में अहम योगदान रहा है। वह संघर्ष करने वाले नेता थे। अजित के निधन की वजह से महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।’

‘यह दिल तोड़ने वाला है। मेरा दिल सुन्न हो गया’

इसके पहले सीएम फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘दादा चले गए! एक जमीन से जुड़े नेता, मेरे दोस्त और साथी, डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित दादा पवार की प्लेन क्रैश में मौत बहुत दिल दहला देने वाली है। यह दिल तोड़ने वाला है। मेरा दिल सुन्न हो गया है। अपनी फीलिंग्स बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना मजबूत और अच्छा दोस्त खो दिया है। यह मेरे लिए पर्सनल लॉस है। यह एक ऐसा लॉस है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। आज महाराष्ट्र के लिए बहुत मुश्किल दिन है। मैं दादा को दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। हम उनके पूरे परिवार और NCP परिवार के दुख में शामिल हैं। इस एक्सीडेंट में चार और लोगों की मौत हो गई। हम उनके परिवारों के दुख में भी शामिल हैं।’

डिप्टी सीएम शिंदे बोले – महाराष्ट्र के लिए आज एक काला दिन है

वहीं डिप्टी सीएम व शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के लिए आज एक काला दिन है और ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना ने सभी के दिल को दुखाया है। हमारे सहयोगी अजित दादा पवार की प्लेन क्रैश में मौत हुई है। ये हमारे लिए और महाराष्ट्र के लिए बहुत दुखद है। ये उनके परिवार के लिए बहुत ही दुखद है।’

‘अजित दादा एक स्पष्ट वक्ता के रूप में जाने जाते थे’

एकनाथ शिंदे ने कहा, “अजित दादा एक स्पष्ट वक्ता के रूप में जाने जाते थे। वो ऐसे शब्द किसी के काम के लिए नहीं बोलते थे कि ‘देखता हूं’ या ‘करता हूं’। जो होने वाला काम होता है, उसके लिए तुरंत हां कहते थे और जो नहीं होने वाला काम होता था, उसके लिए फौरन ना करते थे। वो कड़े शब्दों का प्रयोग करते थे, लेकिन मन के बहुत अच्छे थे। इसका अनुभव मैंने लिया है। जब मैं सीएम था, तब उन्होंने डिप्टी सीएम के रूप में काम किया। हम दोनों ने टीम बनकर काम किया। हम लोग महाराष्ट्र को आगे बढ़ा रहे थे।’

शिंदे ने कहा, ‘मेरे काम करने का तरीका देर रात तक जागकर काम करना था, वहीं अजित दादा सुबह जल्दी उठकर काम करने वाले लोगों में थे। वह समय को बहुत ही महत्व देने वाले नेता थे। ये हमारा और पूरे महाराष्ट्र का काफी बड़ा नुकसान था।’

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code