1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कनाडा सरकार पर खतरा : जगमीत सिंह की एनडीपी ने वापस लिया समर्थन, सत्ता से बाहर हो सकते हैं पीएम ट्रूडो
कनाडा सरकार पर खतरा : जगमीत सिंह की एनडीपी ने वापस लिया समर्थन, सत्ता से बाहर हो सकते हैं पीएम ट्रूडो

कनाडा सरकार पर खतरा : जगमीत सिंह की एनडीपी ने वापस लिया समर्थन, सत्ता से बाहर हो सकते हैं पीएम ट्रूडो

0
Social Share

ओटावा, 5 सितम्बर। कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अगुआई वाली लिबरल पार्टी की सरकार को अप्रत्याशित झटका लगा, जब जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। इससे ट्रूडो सरकार अल्पमत में आ गई है। अब यदि गठबंधन का नया साथी नहीं मिला तो ट्रूडो सत्ता से बाहर हो सकते हैं।

दरअसल, जगमीत सिंह ने 2022 में हुए समझौते को रद कर दिया। यदि ट्रूडो को बजट पारित करना है और विश्वास मत हासिल करना है तो उन्हें अब हाउस ऑफ कॉमन्स चैंबर में अन्य विपक्षी विधायकों का समर्थन प्राप्त करना होगा। जगमीत सिंह ने एक वीडियो में कहा कि जस्टिन ट्रूडो 2022 में हुए समझौते को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और उन्होंने ट्रूडो पर विपक्षी रूढ़िवादियों का मुकाबला करने में सक्षम नहीं होने का आरोप लगाया।

ट्रूडो बोले – ‘कनाडाई जनता के लिए काम कर रहा हूं

वहीं वर्ष 2025 से सत्ता पर काबिज पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘कनाडाई जनता के लिए काम कर रहा हूं। गठजोड़ के बारे में बात में बात करूंगा।’ हालांकि सर्वेक्षण में लग रहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी खतरे में है। सर्वे में कहा जा रहा है कि अभी आम चुनाव हों तो ट्रूडो की लिबरल पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। कंजर्वेटिव पार्टी लगातार महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। सर्वे में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) तीसरे पायदान पर है और जगमीत सिंह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

खालिस्तान समर्थक तत्वों को लेकर कनाडा की आलोचना कर चुका है भारत

गौरतलब है कि भारतीय नेताओं और राजनयिकों को धमकी देने वाले खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ कड़ी काररवाई नहीं करने को लेकर भारत भी कनाडा की आलोचना कर चुका है। पीएम जस्टिन ट्रूडो को कथित रूप से ऑनलाइन धमकी देने वाले दो लोगों के खिलाफ वहां के अधिकारियों द्वारा काररवाई किये जाने के कुछ दिन बाद भारत ने यह टिप्पणी की थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code