1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से ‘राहत’, मौसम विभाग ने Heat Wave को लेकर जारी किया अलर्ट
अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से ‘राहत’, मौसम विभाग ने Heat Wave को लेकर जारी किया अलर्ट

अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से ‘राहत’, मौसम विभाग ने Heat Wave को लेकर जारी किया अलर्ट

0
Social Share

नई दिल्ली, 15 जून। देश का अधिकतर हिस्सा भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलने पर गर्म हवाओं के थपेड़े सहने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं दोपहर में लोगों को घर से निकलना भारी पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर बड़ा अपटेड दिया है। मौसम विभाग की मानें तो इस भीषण गर्मी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यूपी, बिहार, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिन तक ‘लू’ चलने वाली है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का पारा 45 डिग्री से ऊपर रह सकता है। उत्तर प्रधेश में भी अगले पांच दिनों तक हीट वेव जारी रहेगी। राजस्थान में भी गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि कुछ इलाकों के लिए अच्छी खबर आई है। अगले 3-4 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।

  • अभी परेशान करेगी भीषण लू

मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के साथ कई उत्तरी और मध्य भारतीय राज्यों में 14 से 18 जून तक लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है। यानी मानसून से पहले अभी भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है। दिल्ली की बात करें तो, आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और बूंदाबांदी के साथ आंधी या बिजली गिरने के आसार हैं।

  • कब तक आ सकता है मानसून

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के अंदर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ क्षेत्रों की तरफ मौसम आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा दिल्ली समेत यूपी के कुछ हिस्सों में 25 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना है, लेकिन आने वाले कुछ दिन भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है, इसलिए इस गर्मी में सावधानी बरतें। खासतौर से बच्चों को इस चिलचिलाती गर्मी में बाहर ले जाने और भेजने से बचें।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code