बॉक्सिंग डे टेस्ट में अंतिम दिन होगा दिलचस्प संघर्ष, बुमराह-सिराज की श्रेष्ठ गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रनों तक पहुंची
मेलबर्न, 29 दिसम्बर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन गेंद व बल्ले के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। इस क्रम में पहली पारी के जरिए 105 रनों की लीड लेने वाले ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए दूसरी पारी में दिन का खात्मा नौ विकेट पर 228 रनों से किया और अपनी कुल बढ़त 333 रनों तक पहुंच दी। कुल मिलाकर देखें तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर पांचवें व अंतिम दिन भी दिलचस्प संघर्ष की पटकथा तैयार है और अब देखना होगा कि कंगारू गेंदबाजों व भारतीय बल्लेबाजों के बीच किसका पलड़ा बीस छूटता है।
That's Stumps on Day 4
Australia reach 228/9 and lead by 333 runs
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Gw8NbCljL7
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
बुमराह व सिराज के सामने कंगारुओं ने गंवा दिए थे 91 पर 6 विकेट
दिनभर के खेल पर नजर दौड़ाएं तो नीतीश कुमार रेड्डी के पहले शतकीय प्रहार (114 रन, 189 गेंद, 266 मिनट, एक छक्का, 11 चौके) की मदद से फॉलोऑन बचाने वाले भारत की पहली पारी रविवार को सिर्फ 21 गेंदों तक चली और रेड्डी के आउट होते ही पिछली शाम के स्कोर में 11 रनों की वृद्धि के साथ 119.3 ओवरों में 369 पर समाप्त हो गई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह (4-56) व मो. सिराज (3-66) का धूम धड़ाका देखने को मिला, जिनके सामने ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 91 रनों के भीतर छह विकेट गंवा दिए।
लाबुशेन व पुछल्लों ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूती प्रदान की
लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बारी थी। मार्नस लाबुशेन (70 रन, 139 गेंद, तीन चौके) और कप्तान पैट कमिंस (41 रन, 90 गेंद, चार चौके) ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी से मामला संभाला। फिर दो पुछल्लों – नैथन लियोन (नाबाद 41 रन, 54 गेंद, चार चौके) व स्कॉट बोलैंड (नाबाद 10 रन, 65 गेंद, एक चौका) ने अंतिम विकेट के लिए 55 रनों की अटूट साझेदारी से न सिर्फ मेहमान गेंदबाजों का इंतजार बढ़ाया वरन मेजबानों की कुल बढ़त 330 के पार पहुंचा दी।
वस्तुतः ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की कुंठा बढ़ाई। कुल मिलाकर स्थिति यह है कि अंतिम दिन कंगारू गेंदबाज तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे और यदि भारतीय बल्लेबाजों ने समुचित जवाब नहीं दिया तो मेजबान टीम के निचले क्रम का यह प्रदर्शन निर्णायक भी साबित हो सकता है।
We only believe in Jassi bhai 😎
200 Test Wickets for Boom Boom Bumrah 🔥🔥
He brings up this milestone with the big wicket of Travis Head.#TeamIndia #AUSvIND @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/QiiyaCi7BX
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
बुमराह के 200 टेस्ट विकेट परे, कपिल का 33 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा
फिलहाल बुमराह की बात करें तो आज की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 19.56 के औसत से 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 200 विकेट पूरे करने वाले छठे तेज गेंदबाज भी बने। यही नहीं वरन सैम कोंस्टास के रूप में दिन का पहला विकेट निकालने के साथ ही बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का 33 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल साल 1991-92 में हुई सीरीज में कुल 25 विकेट हासिल किए थे। बुमराह इस सीरीज में 29 विकेटों के साथ दिन का खात्मा किया, जिसमें अभी और इजाफा होना तय है।