भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 452 अंक लुढ़का
मुंबई, 30 जून। भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी सोमवार को थम गई और बीएसई सेंसेक्स 452 अंक लुढ़क गया। वहीं एनएसई निफ्टी ने 121 अंकों की गिरावट देखी। दरअसल, हाल की तेजी के बाद मुख्य रूप से बैंक शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा।
सेंसेक्स 83,606.46 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरं पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पूरे कारोबार के दौरान गिरावट रही और अंत में यह 452.44 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,606.46 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 576.77 अंकों की गिरावट से 83,482.13 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 12 में बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी में 120.75 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉत एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरं पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 120.75 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,517.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर लाभ में रहे जबकि 30 लाल निशान पर बंद हुए।
पिछले 4 कारोबारी सत्रों में दोनों बेंच इंडेक्स ने 2.64% से ज्यादा तेजी देखी थी
उल्लेखनीय है कि पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने 2,162.11 अंक यानी 2.64 प्रतिशत और निफ्टी ने 665.9 अंको यानी 2.66 प्रतिशत की तेजी देखी थी। इस क्रम में बीते करोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स जहां नौ माह में पहली बार 84,000 के पार पहुंचा था वहीं एनएसई निफ्टी भी नौ माह में पहली बार 25,600 का स्तर पार करने के बाद थमा था।
एक्सिस बैंक में सर्वाधिक 2.11 प्रतिशत की कमजोरी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में एक्सिस बैंक के स्टॉक ने सर्वाधिक 2.11 प्रतिशत की गिरावट देखी। उसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।
एफआईआई ने 1,397.02 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,397.02 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.67 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
