शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 427 अंक उछला, निफ्टी 25900 के निकट
मुंबई, 11 दिसम्बर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती व भारत-अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड डील की उम्मीदों से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थम गई। हालांकि कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भी दिनभर काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अंत में दोनों मानक सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। वाहन एवं धातु शेयरों में लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स जहां 427 अंक चढ़ गया वहीं एनएसई निफ्टी 140 अंकों की मजबूती से 25,900 के निकट जा पहुंचा।
सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत चढ़कर 84,818.13 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अपने शुरुआती निचले स्तर से उबरते हुए 426.86 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 84,818.13 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 84,906.93 के ऊपरी और 84,150.19 के निचले स्तर तक गया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर मजबूत हुए जबकि 19 में कमजोरी रही।
निफ्टी 140.55 अंक बढ़कर 25,898.55 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 140.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी में धीरे-धीरे तेजी आई और एक समय यह 25,922.80 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसने 25,693.25 का निचला स्तर भी देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 37 के शेयरों ने बढ़त हासिल की और 12 में गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजार में मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.79 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कम्पनियों के स्मालकैप सूचकांक में 0.51 प्रतिशत की तेजी रही।
निवेशकों ने 2.54 लाख करोड़ रुपये कमाए
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 466.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंत गया, जो पिछले कारोबारी दिन 464.08 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह मार्केट कैप एक सत्र में करीब 2.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.54 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।
इटर्नल के स्टॉक ने सबसे ज्यादा 2.74% की तेजी देखी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इटर्नल के स्टॉक ने सबसे ज्यादा 2.74% की तेजी देखी। टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया, सन फार्मास्यूटिकल्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स, इन्फोसिस, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन शामिल हैं।
एफआईआई की बिकवाली जारी, डीआईआई ने खरीदे 3,752.31 करोड़ के शेयर
इस बीच, शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) बुधवार को 1,651.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,752.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.22 प्रतिशत टूटकर 61.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
