1. Home
  2. कारोबार
  3. चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 317 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के निकट
चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 317 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के निकट

चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 317 अंक चढ़ा, निफ्टी 25200 के निकट

0
Social Share

मुंबई, 15 जुलाई। विदेशों से मिले सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट थमी और चौतरफा लिवाली से मंगलवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के सहारे हरे निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर बंद हुआ तो एनएसई निफ्टी भी 25,200 के स्तर के निकट जा पहुंचा।

सेंसेक्स 82,570.91 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 20 अंक गिरकर 82,233.16 के स्तर पर खुला और अंत में 317.45 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 82,570.91 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक ने दिन के कारोबार के दौरान लगभग 490 अंकों की बढ़त से 82,743.62 अंक पर दिन का हाई बनाया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर लाभ में रहे जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 113.50 अंकों की उछाल

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सात अंकों की बढ़त से 25,089 के लेवल पर खुला और 113.50 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,195.80 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के शेयर लाभ में रहे जबकि 15 लाल निशान पर बंद हुए।

बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.83 प्रतिशत की बढ़त और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.95 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

निवेशकों को एक दिन में 2.40 लाख करोड़ का फायदा

बाजार में चौतरफा बढ़त के बीच बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 457.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 460 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक दिन में 2.40 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक 4.76 फीसदी चढ़े, एचसीएलटेक 3.3 फीसदी गिरा

निफ्टी 50 में शामिल कम्पनियों में हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक ने सर्वाधिक 4.76 प्रतिशत की तेजी देखी। बजाज ऑटो में 2.77 प्रतिशत, सन फार्मा में 2.67 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस में 2.2 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.95 प्रतिशत की रफ्तार देखने को मिली।

वहीं एचसीएलटेक में सबसे ज्यादा 3.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद इटरनल में 1.54 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ में 1.44 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 1.04 प्रतिशत और टाटा स्टील में 0.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे ज्यादा फायदा निफ्टी कैपिटल मार्केट को हुआ, जिसमें 2.10 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके बाद निफ्टी ऑटो में 1.50 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.14 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.79 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.72 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.48 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code