शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगातार 7वें दिन गिरावट, दिन के उच्चतम स्तर से 625 अंक टूटा सेंसेक्स
मुंबई, 13 फरवरी। घरेलू शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में दोनों ही संवेदी सूचकांकों में तेजी देखने को मिली, लेकिन दोपहर बाद हुई बिकवाली से वे अपनी बढ़त गंवा बैठे। बीएसई सेंसेक्स का यह हाल रहा कि दिन के उच्चतम स्तर से वह 625 अंक टूट गया।
सेंसेक्स में 32.11 अंकों की गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.11 अंक या 0.042 फीसदी की गिरावट के साथ 76,138.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 593.45 अंक चढ़कर 76,764.53 का उच्चतम स्तर और 157.65 अंक गिरकर 76,013.43 का निम्नतम स्तर देखा। इस तरह निचले और ऊपरी स्तर के बीच 751.1 अंक का उतार-चढ़ाव आया। सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में 16 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी अब भी 23 हजार के स्तर के ऊपर
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 13.85 अंक या 0.06 फीसदी लुढ़ककर 23,031.40 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 190.25 अंक चढ़कर 23,235.50 के स्तर तक चला गया था। निफ्टी की कम्पनियों में 25 के शेयर लाभ में रहे जबकि 25 ही नुकसान में बंद हुए।
निवेशकों को लगभग 32,000 करोड़ रुपये का नुकसान
कारोबार के दौरान आईटी, FMCGs और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति करीब 32,000 करोड़ रुपये कम हो गई और बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 407.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन बुधवार को 407.46 लाख करोड़ रुपये था।
सेंसेक्स के इन शेयरों में रहा ज्यादा नफा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल सन फार्मा के शेयरों में 3.12 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.46 फीसदी से लेकर 2.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 0.71 फीसदी से लेकर 1.10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
एफआईआई ने 4,969.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4,969.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत गिरकर 74.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
