नए वर्ष में पहली बार शेयर बाजार धड़ाम, बैंकों व आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 670 अंक टूटा
मुंबई, 3 जनवरी। भारतीय शेयर बाजार में नए वर्ष के पहले दो दिनों में बुल्स की तेज दौड़ आज ब्रेक लग गया और कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन मंदड़िए पूरी तरह से बाजार पर हावी दिखे। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 720 अंक टूटा तो एनएसई निफ्टी भी 184 अंक फिसल गया। विशेष रूप से आईटी और बैकिंग शेयरों में खूब बिकवाली देखने को मिली।
वर्ष के पहले दो दिनों में सेसेक्स ने दर्ज की थी 2.3 फीसदी की बढ़त
यह गिरावट एक बड़ा उलटफेर कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले दो दिनों के दौरान बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स इस दौरान 2.3 फीसदी तक चढ़ गया था। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों ने अगले हफ्ते तिमाही नतीजे आने का सिलसिला शुरू होने के पहले अपने जोखिम को कम किया। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार आ रही कमजोरी ने भी धारणा को प्रभावित किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 720.60 अंक यानी 0.90 प्रतिशत गिरकर 79,223.11 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 833.98 अंक गिरकर 79,109.73 पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में 11 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि 19 लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी फिर 24000 के स्तर पर लौटा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 183.90 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 24,004.75 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 29 में गिरावट दर्ज की गई।
इन कम्पनियों के शेयरों में रही ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से जोमैटो, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक और आईटीसी में ज्यादा गिरावट रही। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, नेस्ले, टाइटन, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 1,506.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने कई दिनों तक शुद्ध विक्रेता बने रहने के बाद गुरुवार को भारतीय बाजार में खरीदारी की। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 1,506.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह शुक्रवार को तीन पैसा गिरकर 85.78 (अस्थायी) के अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत गिरकर 75.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
