
बजट के दिन नाटकीय उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 27000 करोड़ रुपये का नुकसान
मुंबई, 1 फरवरी। आम बजट 2025-26 के दिन आज भारतीय शेयर बाजार नाटकीय उतार-चढ़ाव देखने के बाद कमोबेश सपाट बंद हुआ। सामान्यतः शनिवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन बजट की वजह से इसे खोलने का निर्णय लिया गया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश किये जाने से पहले शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की। लेकिन वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण के दौरान इनकम टैक्स में छूट सहित कई बड़े एलान के बावजूद बाजार में दूनी गति से गिरावट देखने को मिली। फिलहाल, कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। इस उठापटक में आज निवेशकों के लगभग 27,000 करोड़ रुपये डूब गए।
ब्रॉडर मार्केट में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और FMCGs शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट रही।
5.39 अंक की बढ़त से सेंसेक्स 77,505.96 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 398.48 अंकों की बढ़त से 77,899.05 का उच्चतम और 494.10 अंकों की गिरावट से 77,006.47 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर लाभ में रहे जबकि पांच लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी में 26.25 अंक की गिरावट
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 26.25 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 23,482.15 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 132.05 अंकों की बढ़त से 23,632.45 का उच्चतम और 190.10 अंकों की गिरावट से 23,318.30 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 43 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि सात में गिरावट रही।
निवेशकों के 27,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 423.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 31 जनवरी को 424.02 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज करीब 27,000 करोड़ रुपये घटा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 27,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स में शामिल जोमैटो के शेयरों में 7.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी, आईटीसी, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.96 फीसदी से लेकर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं पावर ग्रिड का शेयर 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और एचसीएल टेक (के शेयरों में 0.14 फीसदी से लेकर 3.36 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।