एक दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में फिर दिखी मामूली गिरावट, FII की पूंजी निकासी जारी
मुंबई, 18 फरवरी। लगातार आठ दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी दिखी थी। लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी जारी रहने और कम्पनियों की आय में नरमी से यह बढ़त जाती रही। मंगलवार को कारोबार के दौरान एक समय बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे, लेकिन आईटी सेक्टर व कुछ सरकारी उपक्रमों ने सहारा दिया और अंत में हल्की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ।
सेंसेक्स 465.85 अंक तक लुढ़कने के बाद संभला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 29.47 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 465.85 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर लाभ में रहे जबकि 14 में नुकसान दिखा।
निफ्टी में 14.20 अंक की गिरावट
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 14.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,945.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 158.00 अंक तक फिसल गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 26 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 24 हरे निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, जोमैटो, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक शामिल हैं।
एफआईआई ने 3,937.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,937.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.77 डॉलर प्रति बैरल रहा।
