विंबलडन टेनिस : पिछले चार बार के चैम्पियन जोकोविच नौवीं बार फाइनल में, अलकराज से होगी खिताबी भिड़ंत
विंबलडन, 14 जुलाई। पिछले लगातार चार बार के चैम्पियन सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने यहां चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर अपना पराक्रम जारी रखते हुए नौवीं बार विंबलडन टेनिस टर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां रविवार को विश्व नंबर एक स्पेनिश कद्दावर कार्लोस अलकराज से उनकी खिताबी टक्कर होगी।
Sunday 16 July. Centre Court. No.1 vs No.2.#Wimbledon | @carlosalcaraz | @DjokerNole pic.twitter.com/DWTjbrwr1u
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2023
नोवाक ने उम्र में 15 वर्ष छोटे सिनेर को शिकस्त दी
विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज 36 वर्षीय जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में आठवीं सीड इतालवी जैनिक सिनेर को दो घंटे 47 मिनट में 6-3, 6-4, 7-6 (4) से शिकस्त दी और खुद को वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में आठवें खिताब से एक कदम के फासले पर ला खड़ा किया। पहली बार किसी मेजर सेमीफाइनल में खेल रहे 21 वर्षीय सिनेर ने रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम खिताबों के अनुभवी जोकोविच को तीसरे सेट में टाईब्रेकर में खींचा, लेकिन वह मुकाबले को चौथे सेट में नहीं ले जा सके।
Reaching finals is just what he does.#Wimbledon | @DjokerNole pic.twitter.com/iTOxe9kSpf
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2023
स्पेनिस दिग्गज अलकराज ने मेडवेडेव को सीधे सेटों में शिकस्त दी
सेंटर कोर्ट पर ही खेला गया दिन का दूसरा सेमीफाइनल भी एकतरफा साबित हुआ, जहां 20 वर्षीय स्पेनिश अलकराज ने एक घंटा 50 मिनट में तीसरी सीड रूसी डेनिल मेडवेडेव को 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन के रूप में इकलौते ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता अलकराज से उम्र में सात वर्ष बड़े मेडवेडेव कभी भी मुकाबले में नहीं दिखे। वैसे तो मेडवेडेव भी 2021 में अमेरिकी ओपन के रूप में एकमात्र मेजर खिताब जीत चुके हैं, लेकिन यहां वह पहली बार चौथे दौर से आगे बढ़े थे।
Clinical Carlos 😮💨@carlosalcaraz comfortably moves past No.3 seed Daniil Medvedev 6-3, 6-3, 6-3 to move into his first Wimbledon final 🙌#Wimbledon pic.twitter.com/ZJO1hlYcOI
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2023
नोवाक के पास ओपन युग में विंबलडन का सबसे उम्रदराज चैंपियन बनने का मौका
जोकोविच व उनसे 15 वर्ष छोटे सिनेर के मुकाबले की बात करें तो ओपन युग में दो पुरुष सेमीफाइनलिस्टों के बीच उम्र का यह सबसे बड़ा अंतर था। रविवार को अलकराज के खिलाफ जीत उन्हें पेशेवर टेनिस की शुरुआत (ओपन युग) के बाद ऑल इंग्लैंड क्लब में सबसे उम्रदराज पुरुष चैंपियन बना देगी। अब तक यह रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है, जिन्होंने 2017 में 35 वर्ष की वय में यहां उपाधि जीती थी।
चर्च रोड की घास पर अपनी लगातार 34वीं जीत के बाद जोकोविच ने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कहना चाहूंगा कि मैं अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहा हूं। मैं उम्र को एक कारक या बाधा के रूप में देखने की कोशिश नहीं करता। 36 नया 26 है।
जाबेर व वोंड्रुसोवा के बीच महिला एकल फाइनल आज
उधर महिला एकल में शनिवार को नई चैम्पियन का अभ्युदय होगा, जब ट्यूनीशिया की 28 वर्षीया ओन्स जाबेर व चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रुसोवा सेंटर कोर्ट पर आमने-सामने होंगी। छठी सीड जाबेर यहां लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेंगी। पिछले वर्ष उन्हें फाइनल में कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना से मात खानी पड़ी थी। वहीं 24 वर्षीया वोंड्रुसोवा ओपन युग में महिला एकल फाइनल में खेलने वाली पहली गैर वरीय खिलाड़ी हैं।