1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. सेल्फी के शौक ने ली जान : रेलवे ट्रैक पर मासूम के साथ रील बना रहे थे पति-पत्नी, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत
सेल्फी के शौक ने ली जान : रेलवे ट्रैक पर मासूम के साथ रील बना रहे थे पति-पत्नी, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत

सेल्फी के शौक ने ली जान : रेलवे ट्रैक पर मासूम के साथ रील बना रहे थे पति-पत्नी, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत

0
Social Share

लखीमपुर, 11 सितम्बर। सेल्फी का शौक अकसर कितना भारी गुजरता है, इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिला, जहां पति व पत्नी की उनके नन्हें बच्चे समेत ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

दरअसल, पति-पत्नी रेलवे ट्रैक पर दो वर्षीय मासूम को लेकर सेल्फी और रील बना रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू की।

एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान सीतापुर के थाना लहरपुर निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद अहमद, उसकी 24 वर्षीया पत्नी नजमीन और मासूम बच्चे अकरम के तौर पर हुई है। यह परिवार मेला देखकर वापस ट्रेन पकड़ने के लिए ओयल रेलवे स्टेशन की आया। वहीं रेलवे ट्रैक पर बने ब्रिज के पास अहमद अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सेल्फी के साथ रील बनाने लगा। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने तीनों की जान ले ली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code