भारत में पहली नेजल कोविड वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी, नाक से दिया जा सकेगा भारत बायोटेक का टीका
नई दिल्ली, 6 सितम्बर। भारत में पहली नेजल कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। भारत बायोटेक की ओर से तैयार टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। पिछले वर्ष से इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था, जो करीब एक महीने पहले पूरा हुआ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत का पहला कोविड टीका होगा, जिसे देने के लिए इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी। इससे पहले भारत बायोटेक ने ही कोवैक्सीन भी तैयार की थी, जिसे देशवासियों को लगाया गया।
मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में बड़ी ताकत! भारत बायोटेक के ChAd36-SARS-CoV-S COVID-19 (चिंपांजी एडेनोवायरस वेक्टरेड) रीकॉम्बिनेंट नेजल वैक्सीन को 18+ आयु वर्ग में आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है।’
This step will further strengthen our collective fight against the pandemic.
India has harnessed its science, R&D, and human resources in the fight against COVID-19 under PM @NarendraModi Ji's leadership.
With the science-driven approach & Sabka Prayas, we will defeat COVID-19.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 6, 2022
मांडविया ने आगे लिखा, ‘यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। भारत ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने विज्ञान, अनुसंधान एवं विकास और मानव संसाधनों का उपयोग किया है। विज्ञान के दृष्टिकोण और सबके प्रयास के साथ हम कोविड-19 को हरा देंगे।’