देहरादून, 3 मई। उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2022 का विधिवत शुभारंभ हो गया। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके साथ यमुनोत्री धाम के भी कपाट मंगलवार को ही खुल गए हैंजबकि शेष दो धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट क्रमशः छह मई और आठ मई को खुलेंगे।
आज विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर सपत्नीक गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना एवं दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने माँ गंगा से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आरोग्य, दीर्घायु जीवन समेत समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण हेतु मंगलकामना की। pic.twitter.com/waQs4YeYD7
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 3, 2022
कोरोना की वजह से यात्रा 2 वर्षों तक रही बाधित
इस बार चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आने वाले कई दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही फुल चल रहे हैं। दरअसल, कोरोना की वजह से पिछले दो वर्षों से चार धाम यात्रा रही। ऐसे में इस बार यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह रहेगा। अनुमान है कि इस बार देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यात्रा करने के लिए पहुंचने वाले हैं।
कोरोना की स्थिति को देखते हुए भक्तों की यात्रा को आसान बनाने के लिए सरकार ने कोरोना टेस्ट और वैक्सिनेशन सर्टिफिकेशन की जांच को भी अनिवार्य नहीं किया है। हालांकि तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित जरूर की गई है।
तीर्थयात्रियों की संख्या होगी सीमित
सरकारी आदेश के मुताबिक रोजाना 15 हजार श्रद्धालु बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। वहीं रोजाना सात हजार तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे। ऐसे ही गंगोत्री में सात हजार और यमुनोत्री में चार हजार की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। नियमानुसार, समय सीमा 45 दिनों के लिए लागू की गई है। ये नियम कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बनाए गए हैं।
चार धाम यात्रा के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए श्रद्धालु उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों के ठहरने से लेकर खान-पान और पार्किंग तक की पूरी व्यवस्था की है।