1. Home
  2. कारोबार
  3. उतार-चढ़ाव के बीच फिसला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के ऊपर थमा
उतार-चढ़ाव के बीच फिसला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के ऊपर थमा

उतार-चढ़ाव के बीच फिसला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 375 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के ऊपर थमा

0
Social Share

मुंबई, 17 जुलाई। पिछले दो कारोबारी सत्रों में बढ़त के बाद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को भी सकारात्मक शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही बिकवाली का दवाब हावी हुआ और फिर लगातार उतार-चढ़ाव के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। PSU बैंक और IT स्टॉक्स में बड़ी लिवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स जहां 375 अंक फिसल गया, वहीं एनएसई निफ्टी 100 अंक टूटने के बाद 25,100 के स्तर से तनिक ऊपर थमा।

सेंसेक्स 82,259.24 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.05 अंक चढ़कर 82,753.53 अंक खुला था, लेकिन अंत में 375.24 अंक या 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,259.24 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक ने दिनभर 82,757.09 से लेकर 82,219.27 के दायरे में कारोबार किया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि सिर्फ सात हरे निशान पर बंद हुए।

निफ्टी में 100.60 अंकों की गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 18.7 अंकों की बढ़त के साथ 25,230.75 अंक पर खुला, लेकिन अंत में यह 100.60 अंक या 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,111.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 31 में गिरावट दर्ज की गई।

मिडकैप व स्मालकैप इंडेक्स ने देखी बढ़त

हालांकि प्रमुख इंडेक्स में गिरावट के बावजूद मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

टाटा कंज्यूमर में 2.25% की तेजी, टेक महिंद्रा को 2.75% की नुकसान

निफ्टी 50 में शामिल कम्पनियों की बात करें तो टाटा कंज्यूमर के स्टॉक 2.25 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। उसके बाद टाटा स्टील में 1.64 प्रतिशत, हिंडल्को में 1.17 प्रतिशत, ट्रेंट में 0.66 प्रतिशत और टाइटन कम्पनी में 0.47 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके विपरीत टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा 2.75 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद इंडसइंड बैंक में 1.67 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.52 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ में 1.44 प्रतिशत  और एचसीएलटेक में 1.21 प्रतिशत की गिरावट रही।

सेक्टोरल इंडेक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया

सेक्टोरल इंडेक्स में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली, मसलन, कुछ हरे निशान पर भी बंद हुए। इनमें सबसे ज़्यादा 1.24 फीसदी का फायदा निफ्टी रियल्टी को हुआ। निफ्टी मेटल में 0.67 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.38 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.28 प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं सबसे ज्यादा 1.39 फीसदी का नुकसान निफ्टी आईटी को हुआ। उसके पीछे निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.94 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.79 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.59 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

एफआईआई ने शुद्ध रूप से 1,858.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,858.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code