1. Home
  2. कारोबार
  3. घरेलू शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, सेंसेक्स 369 अंक उछला, निफ्टी 26000 से ऊपर थमा
घरेलू शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, सेंसेक्स 369 अंक उछला, निफ्टी 26000 से ऊपर थमा

घरेलू शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, सेंसेक्स 369 अंक उछला, निफ्टी 26000 से ऊपर थमा

0
Social Share

मुंबई, 29 अक्टूबर। पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार (24 अक्टूबर) को लगातार छह सत्रों की तेजी थमने के बाद भारतीय शेयर बाजार में यह लगातार चौथा दिन था, जब उठापटक का दौर जारी रहा। इसी क्रम में मंगलवार की गिरावट के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह के बीच बुधवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फिर अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स में 369 अंकों की तेजी रही और वह 85000 का स्तर पार करने के बाद लौटा तो एनएसई निफ्टी पांच सत्रों में चौथे प्रयास के बीच अंततः 26,000 अंक के पार जाकर थमा।

सेंसेक्स 84,997.13 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 84,997.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 477.67 अंक बढ़कर 85,105.83 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 117.70 अंक चढ़कर 26,053.90 पर पहुंचा

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 117.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 161.65 अंक चढ़कर 26,097.85 अंक तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 33 के शेयरों में मजबूती दिखी जबकि 17 कमजोर रहे। व्यापक बाजार में मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.68 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कम्पनियों के स्मॉलकैप में 0.56 प्रतिशत की बढ़त रही।

निवेशकों ने कमाए 3.16 लाख करोड़ रुपये

शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप बढ़कर 4,74,27,220.93 करोड़ रुपये हो गया। एक दिन पहले यह 4,71,11,090.52 करोड़ रुपये था। इस प्रकार निवेशकों की पूंजी में एक सत्र के दौरान 3,16,130.41 रुपये या 3.16 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक में सर्वाधिक 2.78 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स की कम्पनियों में अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक सर्वाधिक 2.78 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, सन फार्मा, ट्रेंट और एशियन पेंट्स के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी ऑयल एंड गैस 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो ज्यादातर सेक्टर चढ़कर बंद हुए। सर्वाधिक 2.12 फीसदी की तेजी निफ्टी ऑयल एंड गैस में देखने को मिली। निफ्टी एनर्जी, निफ्टी कमोडिटीज, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया व निफ्टी इंफ्रा में भी एक फीसदी से ज्यादा तेजी रही। वहीं निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.87 प्रतिशत की गिरावट रही तो निफ्टी ऑटो ने 0.73 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस ने 0.23 प्रतिशत की गिरावट देखी।

एफआईआई ने 10,339.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार में फिर से खरीदारी शुरू कर दी। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने मंगलवार को 10,339.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड भी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code