1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. विमान यात्रियों को हिदायत – फ्लाइट में पावर बैंक इस्तेमाल किया तो खैर नहीं, DGCA ने लगाया प्रतिबंध
विमान यात्रियों को हिदायत – फ्लाइट में पावर बैंक इस्तेमाल किया तो खैर नहीं, DGCA ने लगाया प्रतिबंध

विमान यात्रियों को हिदायत – फ्लाइट में पावर बैंक इस्तेमाल किया तो खैर नहीं, DGCA ने लगाया प्रतिबंध

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई सफर के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर रविवार को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही विमान यात्रियों को हिदायत दी गई है कि वे उड़ान के दौरान पावर बैंक का इस्तेमाल मोबाइल फोन या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए नहीं कर सकते। डीजीसीए ने साफ कहा कि पावर बैंक में लगी लिथियम बैटरियों से आग लगने का खतरा होता है, इसलिए यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि उड़ान के दौरान गैजेट्स को चार्ज करने के लिए किसी भी हालत में पावर बैंक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, चाहे वह एयरक्राफ्ट की सीट में लगे पावर सॉकेट के जरिए ही क्यों न हो।

DGCA ने इसलिए लिया यह फैसला

यह फैसला दुनिया के कई देशों में हुए उन हादसों के बाद लिया गया है, जिनमें विमानों में चार्जिंग के दौरान लीथियम बैटरियां ज्यादा गर्म हो गईं या उनमें आग लग गई। ऐसे मामलों ने विमान यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। डीजीसीए ने इससे पहले नवम्बर महीने में एक खतरनाक सामान संबंधी चेतावनी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि पावर बैंक और अतिरिक्त लीथियम बैटरियां केवल हैंड बैगेज में ही रखी जा सकती हैं। इन्हें ओवरहेड केबिन में रखने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वहां आग लगने पर उसे जल्दी पहचानना और बुझाना मुश्किल होता है।

डीजीसीए के अनुसार, आजकल रिचार्ज होने वाले उपकरणों में लीथियम बैटरियों का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। इसी कारण हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के पास पावर बैंक और अतिरिक्त बैटरियों की संख्या भी बढ़ गई है। डीजीसीए ने चेतावनी दी कि ये बैटरियां आग लगने का कारण बन सकती हैं और उड़ान की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं।

सभी एयरलाइनों को निर्देश जारी

नियामक संस्था ने बताया कि अगर लीथियम बैटरियां ओवरहेड स्टोरेज या कैरी-ऑन बैग में छुपी रहती हैं तो धुआं या आग के शुरुआती संकेत दिखाई नहीं देते। इससे आपात स्थिति में तुरंत काररवाई करना मुश्किल हो जाता है और खतरा बढ़ सकता है। डीजीसीए ने सभी एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे यात्रियों द्वारा लाई जाने वाली लीथियम बैटरियों से जुड़े सुरक्षा जोखिमों की दोबारा जांच करें और सख्त सुरक्षा नियम लागू करें ताकि बैटरी से जुड़ी आग की घटनाओं को रोका जा सके।

इसके साथ ही डीजीसीए ने केबिन क्रू को बेहतर प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया है, ताकि वे आग या धुएं के संकेत जल्दी पहचान सकें और सही कदम उठा सकें। एयरलाइनों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विमान में आग बुझाने के पर्याप्त उपकरण और सुरक्षा सामान मौजूद हों।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी

डीजीसीए ने एयरलाइनों को यह भी निर्देश दिया है कि वे यात्रियों को नए नियमों की जानकारी घोषणाओं और अन्य माध्यमों से साफ तौर पर दें ताकि सभी यात्री इन नियमों का पालन करें। विमान नियामक ने कहा कि ये सभी कदम यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने और हवाई यात्रा के दौरान लीथियम बैटरी से होने वाले खतरों को कम करने के लिए आवश्यक हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code