1. Home
  2. कारोबार
  3. भारतीय शेयर बाजार में मार्च के बाद आया सबसे बड़ा निवेश, FII ने शुक्रवार को 8831 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
भारतीय शेयर बाजार में मार्च के बाद आया सबसे बड़ा निवेश, FII ने शुक्रवार को 8831 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

भारतीय शेयर बाजार में मार्च के बाद आया सबसे बड़ा निवेश, FII ने शुक्रवार को 8831 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

0
Social Share

मुंबई, 17 मई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वैश्विक टैरिफ युद्ध और पड़ोसी पाकिस्तान के साथ बढ़ी तनातनी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी जोरदार ढंग से हुई है। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) या विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 8,831.1 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। यह गत 27 मार्च के बाद अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

मई माह में अब तक FPI का कुल 18,620 करोड़ रुपये का निवेश

इससे पहले गुरुवार को भी एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपये शेयर बाजार में डाले थे। नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के अनुसार मई महीने में अब तक एफपीआई कुल 18,620 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। अप्रैल में यह आंकड़ा 4,223 करोड़ रुपये था जबकि जनवरी, फरवरी और मार्च में एफपीआई लगातार बिकवाली कर रहे थे। जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपए और मार्च में 3,973 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली हुई थी।

DII ने भी शुक्रवार को 5,187.1 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया

एफआईआई के साथ शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 5,187.1 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। यह अलग बात है कि विदेशी और घरेलू दोनों निवेशकों की भारी खरीदारी के बावजूद शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,330.59 पर और निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ।

हालांकि लार्जकैप स्टॉक्स में कमजोरी रही, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 57,060.50 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंक या 1.86 प्रतिशत चढ़कर 17,560.40 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी बाजार का व्यापक रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,607 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,380 शेयरों में गिरावट और 139 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी का रुझान अब भी तेजी का है और यह अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि निफ्टी के लिए 25,207 एक प्रमुख रुकावट स्तर है, जबकि 24,800 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code