अरावली बचाने की जंग हुई तेज… अखिलेश यादव ने दिल्लीवासियों से की यह बड़ी अपील
लखनऊ, 21 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली और एनसीआर के नागरिकों से अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं बल्कि संकल्प है, क्योंकि अरावली ही दिल्ली-एनसीआर की जीवनरेखा और प्राकृतिक सुरक्षा कवच है।
रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्लीवासियों को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पोस्ट कर कहा कि अरावली पर्वतमाला दिल्ली के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने, तापमान संतुलित रखने और बारिश व जल संरक्षण में अहम भूमिका निभाती है। यही पर्वतमाला एनसीआर की जैव विविधता की रक्षा कर रही है और लुप्त होते वेटलैंड्स व परिंदों को बचाने की क्षमता रखती है।
उन्होंने कहा कि अरावली ही वह शक्ति है जो दिल्ली के आसमान में फिर से तारे दिखा सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अरावली का विनाश नहीं रोका गया तो दिल्ली और एनसीआर स्मॉग, प्रदूषण और जलवायु संकट से कभी उबर नहीं पाएंगे। इसका सबसे घातक असर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर पड़ रहा है। विश्व प्रसिद्ध अस्पतालों और मेडिकल सर्विस सेक्टर तक पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जहां इलाज के लिए आने वाले लोग अब प्रदूषण के डर से आने से कतरा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि यही स्थिति बनी रही तो दिल्ली उत्तर भारत के सबसे बड़े बाजार और आर्थिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान खो देगी। न देशी-विदेशी पर्यटक आएंगे, न बड़े खेल आयोजन, न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और न ही शैक्षिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम हो पाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी, कैब, हैंडीक्राफ्ट और छोटे-बड़े सभी कारोबार ठप होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रदूषण के कारण हवाई जहाज़ उड़ नहीं पाएंगे, ट्रेनें घंटों लेट होंगी और सड़क परिवहन असुरक्षित हो जाएगा, तब दिल्ली आने से लोग बचेंगे। हालात यहां तक पहुंच सकते हैं कि लोग अपने बच्चों की शादी तय करने से पहले दिल्ली की हवा और पानी के बारे में सोचने को मजबूर होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अवैध खनन को वैध बनाने और ज़मीन की असीम भूख के कारण अरावली के विनाश को बढ़ावा दे रही है। यदि यह साज़िश नहीं रुकी तो देश की राजधानी दुनिया की “प्रदूषण राजधानी” बन जाएगी और लोग दिल्ली छोड़ने को मजबूर होंगे। अखिलेश यादव ने अपील की कि हर नागरिक, हर स्कूल-कॉलेज, व्यापारी, दुकानदार, रेहड़ी-पटरीवाला और हर परिवार को ‘अरावली बचाओ’ अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।
उन्होंने मीडिया से भी इस अभियान को मजबूती से उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “अरावली को बचाना मतलब खुद को, अपने बच्चों और दिल्ली के भविष्य को बचाना है। आइए, हम सब मिलकर अरावली बचाएं और जनता व जनमत की ताक़त से विनाशकारी राजनीति को परास्त करें।”
