शेयर बाजार में 3 दिनों की गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 447 अंकों की बढ़त से 81000 के पार
मुंबई, 29 जुलाई। निचले स्तर पर निवेशकों की जमकर खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज व एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कम्पनियों के शेयरों में तेजी के चलते पिछले तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट का सिलसिला थमा और मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 447 अंक उछलने के साथ फिर 81,000 के पार पहुंचा वहीं एनएसई निफ्टी में भी 140 अंकों की बढ़त देखने को मिली।
सेंसेक्स 81,337.95 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न में लगभग 271 अंकों की गिरावट से 80,620.25 अंक पर खुला और तनिक उतार-चढ़ाव के बीच इसने 80,575.45 अंकों पर दिन का निम्नस्तर भी देखा। लेकिन दिन चढ़ने के साथ सूचकांक में लगातार सुधार हुआ और 538.86 अंक चढ़कर 81,429.88 के लेवल पर दिन का हाई बनाने के बाद अंत में यह 446.93 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 11 में गिरावट देखी गई।
निफ्टी 140 अंकों की मजबूती से 24,821.10 तक पहुंचा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 71 अंकों की कमजोरी से 24,609.65 अंक पर खुला था, लेकिन एक घंटे के कारोबार के बाद इसमें लगातार सुधार हुआ और अंत में यह 140.20 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 24,821.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 36 के शेयरों में हरियाली दिखी जबकि 14 गिरकर बंद हुए।
बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.84 प्रतिशत तक चढ़ा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.10 प्रतिशत की मजबूती रही।
निवेशकों ने एक सत्र में कमाए 3.63 लाख करोड़
इस दौरान, बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 447.87 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 451.50 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में लगभग 3.63 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.63 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को सर्वाधिक 4.48 फीसदी का लाभ
निफ्टी में शामिल कम्पनियों पर नजर डालें तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक सबसे ज्यादा 4.48 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके बाद लार्सन एंड टुब्रो में 2.14 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.13 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.78 प्रतिशत और आयशर मोटर्स में 1.57 प्रतिशत की रफ्तार देखने को मिली। वहीं सबसे ज्यादा 0.93 फीसदी नुकसान एसबीआई लाइफ को हुआ जबकि एक्सिस बैंक में 0.88 प्रतिशत, टीसीएस में 0.76 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 0.64 प्रतिशत व टाइटन कम्पनी में 0.41 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.60 प्रतिशत की तेजी
चौतरफा लिवाली के बीच ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा 1.60 फीसदी का फायदा निफ्टी रियल्टी को हुआ। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 1.37 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रा में 1.22 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 1.11 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.08 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.04 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में एक प्रतिशत की बढ़त और निफ्टी मीडिया में 0.82 प्रतिशत की तेजी देखी गई। हालांकि निफ्टी इंडिया डिफेंस को नुकसान हुआ, जो 0.36 प्रतिशत तक लुढ़क गया।
एफआईआई ने सोमवार को 6,082.47 करोड़ के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 6,082.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 70.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
