श्रीनगर, 10 दिसंबर। आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में शुक्रवार दोपहर पुलिस पार्टी को निशाना बनाया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए।
कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकी वारदात में दो पुलिस वालों को गोलियां लगी, जो बाद में शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान बारामुला के सोपोर निवासी सीनियर ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद सुल्तान (ड्राइवर) और लोलपोरा लोलाब कुपवाड़ा के कांस्टेबल फैयाज अहमद (पीएसओ) के तौर पर हुई है। हमले घायल पुलिसकर्मियों को पास के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
#Terrorists fired upon a police party at Gulshan Chowk area of #Bandipora. In this #terror incident, 02 police personnel namely SgCT Mohd Sultan & Ct Fayaz Ahmad got injured & attained #martyrdom. Area cordoned off. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 10, 2021
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदीपोरा आतंकी हमला होते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। हालांकि इस आतंकी वारदात को किस संगठन और कितने लोगों ने अंजाम दिया, इस बाबत तात्कालिक तौर पर पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
इससे पहले, गत 8 दिसंबर को शोपियां भी एनकाउंटर हुआ था, तब सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।
आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब तक 366 आतंकी ढेर
केंद्र सरकार ने आठ दिसंबर को ही जम्मू-कश्मीर में चल रहे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन की जानकारी भी दी थी। सरकार ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यानी पांच अगस्त, 2019 से अब तक 366 आतंकी मारे गए हैं।