
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में ट्रेन पर आतंकी हमला, बलूच बंदूकधारियों ने 450 से ज्यादा यात्रियों को बनाया बंधक
नई दिल्ली, 11 मार्च। पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने एक ट्रेन पर हमला कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के बंदूकधारियों ने मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर दिया और करीब 450 यात्रियों को बंधक बना लिया है। ट्रेन के ऊपर गोलीबारी भी की गई, जिसमें ड्राइवर समेत कई लोग घायल हुए हैं।
बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रेलवे के सीनियर अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने बताया, ‘बंदूकधारियों ने ट्रेन में सवार 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है।’ जफ्फार एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन जब बलूचिस्तान में कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गुम इलाके में पहुंची, तभी उस पर हमला हुआ। करीब छह बंदूकधारियों ने रेलगाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
BLA की धमकी – मिलिट्री एक्शन हुआ तो सबकी हत्या कर देंगे
अलगाववादी संगठन BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसने कहा कि उन्होंने ट्रेन पर सवार लोगों को बंधक बना लिया है, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। BLA की तरफ से कथित रूप से जारी एक बयान भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि उनके खिलाफ मिलिट्री एक्शन लिया जाता है तो वे सभी की हत्या कर देंगे।
‘आपातकालीन कदम’ उठाने के निर्देश
शाहिद रिंद ने कहा, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर पीरोकानरी और गदालार के बीच भीषण गोलीबारी की सूचना है। गोलीबारी एक आतंकवादी घटना हो सकती है। इसे लेकर जांच चल रही है। सिक्योरिटी फोर्सेज इलाके में भेजी गई है। पूरा पहाड़ी इलाका है और सिक्योरिटी फोर्सेज वहां पहुंच रही है।
बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को ‘आपातकालीन कदम’ उठाने का निर्देश दिया है। प्रांतीय सरकार के एक बयान के अनुसार, सिबी अस्पताल में इमरजेंसी लगा दी गई है। एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। हालांकि, पथरीले इलाके के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेन में करीब 500 यात्री थे सवार
रेलवे कंट्रोलर मुहम्मद काशिफ ने कहा कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘ट्रेन को टनल नंबर 8 के पास सशस्त्र लोगों ने रोक दिया। यात्रियों और स्टाफ से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’ बयान में आगे कहा गया, ‘रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर अधिक ट्रेनें भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकी तत्वों की संभावना का आकलन किया जा रहा है।’