1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. बिहार : दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने भेजी नोटिस
बिहार : दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने भेजी नोटिस

बिहार : दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने भेजी नोटिस

0
Social Share

पटना, 3 अगस्त। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि दो वोटर आईडी (EPIC नंबर) रखने के मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिख कर उनके द्वारा दिखाए गए ईपिक का ब्यौरा देने को कहा है।

गौरतलब है कि शनिवार को तेजस्वी ने अपने ईपिक नंबर के प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं होने की बात प्रेस कांफ्रेंस में कही थी। उसके बाद चुनाव आयोग ने सबूत के साथ उनका वोटर लिस्ट में नाम दिखाया था। लेकिन तभी से राजद नेता तेजस्वी पर दो वोटर आईडी रखने के आरोप लग रहे हैं।

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में EPIC नंबर-RAB 2916120 साझा किया था, जो वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं था। उसके बाद उन्होने वोटर लिस्ट से खुद का नाम कटने का दावा किया था। लेकिन कुछ देर बाद चुनाव आयोग ने सबूत समेत उनका नाम वोटर लिस्ट में दिखाया था, जो क्रमांक- 416 है। आयोग ने बताया कि तेजस्वी का ईपिक नंबर- RAB 0456228 है, जो 2015 की मतदाता सूची में भी मौजूद है।

इस बीच बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए के दो सहयोगी दलों – भाजपा और जेडीयू ने तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी होने का आरोप लगाते हुए इसे अपराध बताया। दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग से पूरे मामले की जांच की मांग थी। अब आयोग ने तेजस्वी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code