दुबई एयर शो के दौरान तेजस एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौत
नई दिल्ली, 21 नवम्बर। दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार को अचानक एक ‘तेजस’ एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2.10 बजे भारत का स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस अपनी डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया। हादसे के बाद हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं उठता रहा और एयर शो देखने के लिए जुटे हजारों लोग यह सब देखकर स्तब्ध रह गए।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के निवासी थे विंग कमांडर नमन स्याल
हादसे में तेजस एयक्राफ्ट उड़ा रहे पायलट विंग कमांडर नमन स्याल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। 37 वर्षीय विंग कमांडर नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र से संबंध रखते थे। कोयम्बूर में तैनात रहे नमन की पत्नी भी वायुसेना में हैं और बतौर ग्राउंड ऑफिसर सेवाएं दे रही हैं।

हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विमान हवा में शानदार तरीके से मुड़ रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित हो गया और कुछ ही सेकेंड में सीधे जमीन से जा टकराया। तेजस के जमीन पर टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार उमड़ पड़ा।
Tejas Crash in Dubai
The Indian Air Force confirmed that the pilot of the Tejas fighter jet that crashed during an aerial display at the Dubai Air Show has died. The IAF said it “deeply regrets the loss of life” and stands with the pilot’s family. pic.twitter.com/EeN8lQ00ql
— Warzone Report (@Warzonereports) November 21, 2025
दुबई एयरपोर्ट दुनिया के प्रमुख एविएशन आयोजनों में से एक माना जाता है। यहां पर दुनियाभर की एयरलाइंस और डिफेंस प्रोडक्शन अपनी तकनीक दिखाते हैं। जैसे ही यह घटना हुई, तुरंत आपातकालीन दल सक्रिय हो गया और विमानन अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
भारतीय वायुसेना ने पायलट को दी श्रद्धांजलि
भारतीय वायुसेना (IAF) ने बताया कि दुबई एयर शो में एक हवाई प्रदर्शन के दौरान IAF का तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई, जो बेहद दुखद है। IAF ने कहा है कि वह इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और इस कठिन समय में पायलट के परिवार के साथ खड़ी है। वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन करने का फैसला लिया है।
पिछले वर्ष जैसलमेर में क्रैश हुआ था तेजस, दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे
भारतीय वायुसेना का तेजस विमान दुबई के पहले अब तक सिर्फ एक बार क्रैश हुआ है। वर्ष 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में तेजस क्रैश हुआ था। उस हादसे के पीछे इंजन फेल होने की वजह बताई गई। अच्छी बात ये रही थी कि दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए थे।
