टीम इंडिया के मुख्य कोच शास्त्री का मत – तीन मैचों का होना चाहिए डब्ल्यूटीसी फाइनल
मुंबई, 4 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के विजेता का फैसला एक नहीं बल्कि तीन मैचों के फाइनल से होना चाहिए। ज्ञातव्य है कि टीम इंडिया लगभग साढ़े तीन माह के दौरे पर गुरुवार को लंदन पहुंच गई। उसे आगामी 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है और फिर इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।
दूरगामी भविष्य के लिए बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल आदर्श
पूर्व भारतीय कप्तान शास्त्री ने बुधवार की रात इंग्लैंड रवानगी से पूर्व मीडिया से कहा, ‘आदर्श रूप से, लंबे समय के लिए यदि वे टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो बेस्ट ऑफ थ्री का फाइनल आदर्श होगा। दुनियाभर में ढाई वर्षों की क्रिकेट की परिणति के रूप में तीन मैचों का फाइनल होना चाहिए। बेस्ट ऑफ थ्री अच्छा होगा।’
कोहली बोले – फाइनल में एक मैच का भी काफी महत्व
दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में एक मैच होने के बाद भी इसका काफी महत्व है क्योंकि यह अपनी तरह का एक अलग फाइनल है और यहां तक पहुंचने के लिए टीमों ने कड़ी मेहनत की है।
कोहली ने कहा, ‘यही अभी काफी महत्व रखता है। यह अपनी तरह का पहला और मुश्किल टूर्नामेंट है। एक टीम के रूप में जिस तरह से हम आगे बढ़े हैं, उस पर हम सभी को काफी गर्व है। डब्ल्यूटीसी फाइनल इस बात का उदाहरण है कि हमारे लिए टेस्ट के क्या मायने हैं।’
विराट ने कहा, ‘हम सभी कई वर्षों तक टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, हमने सिर्फ डब्ल्यूटीसी की अवधि के दौरान नहीं बल्कि पिछले पांच-छह वर्षों में कड़ी मेहनत की है। हमने एक टीम के रूप में रैंक और टीम निर्माण करना शुरू किया। हम फाइनल में खेलने का मौका पाकर बहुत खुश हैं।’
