
अहमदाबाद, 9 फरवरी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना बहुमुखी प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को दूसरे एक दिनी मैच में भी वेस्टइंडीज को 24 गेंदों के शेष रहते 44 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 की निर्णायक बढ़त लेकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
#TeamIndia win the second @Paytm #INDvWI ODI & take an unassailable lead in the series.
![]()
wickets for @prasidh43
wickets for @imShard
wicket each for @mdsirajofficial, @yuzi_chahal, @Sundarwashi5 & @HoodaOnFire
Scorecard
https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/bPb1ca9H7P
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
प्रसिद्ध कृष्णा एंड कम्पनी के सामने 193 तक पहुंच सकी विंडीज टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम हालांकि नौ विकेट पर 237 रनों तक ही पहुंच सकी थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा (4-12) की अगुआई में भारतीय गेंदबाज इस स्कोर का बचाव करने में भी सफल रहे और मेहमान टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर सीमित हो गई।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे एक दिनी का स्कोर कार्ड
गौरतलब है कि गत छह फरवरी को पहले एक दिनी में कैरेबियाई टीम सिर्फ 176 बना सकी थी, जिसे भारतीयों ने 22 ओवरों के रहते पार कर लिया था। अब दोनों टीमों के बीच 11 फरवरी को यहीं खेले जाने वाले तीसरे व अंतिम एक दिनी से सिर्फ औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके बाद कोलकाता में 16 से 20 फरवरी के बीच दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगी।
That Winning Feeling!
![]()
@prasidh43 picks his fourth wicket as #TeamIndia complete a
-run win over West Indies in the 2nd ODI.
![]()
#INDvWI @Paytm
Scorecard
https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/R9KCvpMImH
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
भारतीय टीम दिन में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो एकादश में के.एल. राहुल की वापसी हुई और पिछले मैच के ओपनर ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा। हालांकि रोहित शर्मा ने राहुल की बजाय ऋषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत की। लेकिन रोहित (5), पंत (18) और विराट कोहली (18) सहित तीन शीर्ष बल्लेबाज 12 ओवरों में 43 के योग पर लौट गए।
राहुल व सूर्यकुमार के बीच 91 रनों की भागीदारी
फिलहाल राहुल (49 रन, 48 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और सूर्यकुमार यादव (64 रन, 83 गेंद, पांच चौके) ने 102 गेंदों पर 91 रनों की थोड़ी धीमी, लेकिन ठोस भागीदारी से टीम की गाड़ी पटरी पर ला दी। बाद में वाशिंगटन सुंदर (24) व एक दिनी अंतरराष्ट्रीय करिअर का दूसरा मैच खेल रहे दीपक हूडा (29) ने टीम को सवा दो सौ के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए ओडेन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ ने आपस में चार विकेट बांटे।
76 रनों के भीतर 5 विकेट गंवा चुकी थी कैरेबियाई टीम
जवाबी काररवाई में प्रसिद्ध कृष्णा और साथी गेंदबाजों ने शुरुआत में ही ऐसा दबाव बढ़ाया कि मेहमान टीम एक भी अर्धशतकीय भागीदारी विकसित नहीं कर सकी। 22 ओवरों में 76 रनों के योग पर आधी टीम लौट चुकी थी। एस. ब्रूक्स (44 रन, 64 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा अकील हुसैन (34), ओपनर शाइ होप (27) व एडेन स्मिथ ही 20 के ऊपर जा सके। प्रसिद्ध के अलावा शार्दूल ठाकुर ने 41 पर दो शिकार किए जबकि मो.सिराज, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर व हूडा ने आपस में चार विकेट बांटे।