1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया ने तीसरी बार जीती ICC चैम्पियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड से चुकाया ढाई दशक पुराना हिसाब
टीम इंडिया ने तीसरी बार जीती ICC चैम्पियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड से चुकाया ढाई दशक पुराना हिसाब

टीम इंडिया ने तीसरी बार जीती ICC चैम्पियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड से चुकाया ढाई दशक पुराना हिसाब

0
Social Share

दुबई, 9 मार्च। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया अंततः 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं पर खरी उतरी और रविवार को यहां खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में उसने छह गेंदों के शेष रहते न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली। इसके साथ ही भारत ने कीवियों से ढाई दशक पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया, जब वर्ष 2000 में प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण (केन्या) के फाइनल में उसे चार विकेट से ही मात खानी पड़ी थी।

डेरिल मिचेल व ब्रेसवेल के अर्धशतकों से 251 तक पहुंचा था न्यूजीलैंड

दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरा न्यूजीलैंड भारतीय स्पिनर्स की कसावट के बावजूद डेरिल मिचेल (63 रन, 101 गेंद, तीन चौके) व मिशेल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन, 40 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रयासों से सात विकेट पर 251 रनों तक पहुंच गया था। जवाब में गत उपजेता भारत ने 49 ओवरों में छह विकेट पर 254 रन बनाने के साथ आठ वर्षों के अंतराल बाद आयोजित प्रतियोगिता में 12 वर्षों बाद चैम्पियन का श्रेय अर्जित कर लिया।

रोहित व गिल के बीच पहले विकेट पर 105 रनों की भागीदारी

वस्तुतः जवाबी काररवाई के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एन वक्त पर फॉर्म में लौटे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाते हुए न सिर्फ अर्धशतकीय पारी (76 रन, 83 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) खेली वरन साथी ओपनर व उप कप्तान शुभमन गिल (31 रन, 50 गेंद, एक छक्का) संग 112 गेंदों पर 105 रनों की भागीदारी से टीम को ठोस शुरुआत दे दी।

श्रेयस, अक्षर, पंड्या के बाद राहुल व जडेजा ने जीत को दिया अंतिम स्पर्श

हालांकि इसके बाद 17 रनों की वृद्धि पर गिल, विराट कोहली (1) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित लौट गए (3-122)। लेकिन श्रेयस अय्यर (48 रन, 62 गेंद, दो छक्के, दो चौके), अक्षर पटेल (29 रन, 40 गेंद, एक छक्का, एक चौका), केएल राहुल (नाबाद 34 रन, 33 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व हार्दिक पंड्या (18 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया औऱ दल की बहुप्रतीक्षित जीत सुनिश्चित कर दी। राहुल की मौजूदगी में रवींद्र जडेजा (नाबाद नौ रन, छह गेंद, एक चौका) ने 49वें ओवर में विल ओ’रूर्क की अंतिम गेंद पर विजयी चौका जड़ा।

प्रतियोगिता के इतिहास में लगातार तीसरा व कुल पांचवां फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया को, जो 2013 में उपाधि जीतने के पहले 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही थी, पिछली बार 1017 में इंग्लैंड की धरती पर पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की बड़ी शिकस्त खानी पड़ी थी। पाकिस्तान इस बार मेजबान था और रोहित के रणबांकुरों के हाथों पराजय के बीच उसे लीग चरण में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

रोहित एंड कम्पनी ने लगातार दूसरे वर्ष जीती आईसीसी ट्रॉफी

दिलचस्प तो यह है कि भारत ने लगातार दूसरे वर्ष कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। पिछले वर्ष उसने अमेरिका व वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में संपन्न आईसीसी टी20 विश्व कप जीता था। वहीं 2000 के विजेता न्यूजीलैंड का दूसरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार और बढ़ गया, जिसे 2009 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर उपजेता रहना पड़ा था।

अय्यर व अक्षर के बीच 61 रनों की साझेदारी

भारतीय पारी की बात करें तो रोहित व गिल के बीच शतकीय भागीदारी के बाद अचानक तीन विकेट गिरने से थोड़ा दबाव बढ़ा। लेकिन श्रेयस व अक्षर ने फिर 61 रनों की धैर्यपूर्ण भागीदारी से गाड़ी पटरी लौटा दी। कप्तान मिचेल सैंटनर (2-46) ने 39वें ओवर में 183 के योग पर श्रेयस को लौटाया तो राहुल ने कमान संभाल ली। उन्हें पहले अक्षर व फिर हार्दिक से सहयोग मिला। अंत में जडेजा के साथ वह विजयी मुस्कान लिए लौटे।

रचिन रवींद्र व विल यंग ने पहले विकेट पर जोड़े 57 रन

इसके पूर्व न्यूजीलैंड ने भारतीय पेसरों के खिलाफ अच्छी शुरुआत की, जब सेमीफाइनल के शतकवीर व ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रचिन रवींद्र (37 रन, 29 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व विल यंग (15 रन, 23 गेंद, दो चौके) ने 47 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी कर दी। लेकिन आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती (2-45) ने विल यंग को पगबाधा किया तो 18 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज निकल गए। इनमें पिछले मैच के शतकवीर केन विलियम्सन (11) भी थे, जिन्हें कुलदीप यादव (2-40) ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया था।

स्कोर कार्ड

हालांकि 24वें ओवर में 108 के स्कोर पर टॉम लैथम (14) के रूप में चौथा विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स (34 रन, 52 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग 57 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली। बाद में मिचेल संग ब्रेसवेल ने भी तेज हाथ दिखाए और अंतिम पांच ओवरों में जु़ड़े 50 रनों की मदद से कीवी ढाई सौ के पार पहुंचने में सफल रहे। लेकिन यह स्कोर अंत में नाकाफी साबित हुआ।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code