1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. कोलकाता टेस्ट : अपने ही स्पिन जाल में फंसी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका की भारतीय धरती पर 15 वर्षों में पहली जीत
कोलकाता टेस्ट : अपने ही स्पिन जाल में फंसी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका की भारतीय धरती पर 15 वर्षों में पहली जीत

कोलकाता टेस्ट : अपने ही स्पिन जाल में फंसी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका की भारतीय धरती पर 15 वर्षों में पहली जीत

0
Social Share

कोलकाता, 16 नवम्बर। कभी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी की महारत रखने वाली टीम इंडिया को हालिया महीनों में घरेलू मैदान पर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी, जब दक्षिण अफ्रीका ने साइमन हार्पर (4-21) सहित अन्य स्पिनर्स की मारक गेंदबाजी के सहारे रविवार को यहां ईडन गार्डन्स में ढाई दिनों के भीतर समाप्त पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत को 30 रनों से शिकस्त दे दी और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय टीम प्रबधंन की मांग पर क्यूरेटर ने तैयार किया था विकेट

विडम्बना देखिए कि भारतीय टीम प्रबंधन की मांग के अनुरूप ही ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने स्पिन मूलक विकेट तैयार किया था। लेकिन अंत क्या हुआ कि तीन दिनों के भीतर कुल 38 विकेटों (11+15+12) का पतझड़ देखने को मिला और भारतीय टीम अपने ही बुने स्पिन जाल में फंस कर रह गई। इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के चलते दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर सके। पहली पारी में दूसरे दिन (शनिवार) बल्लेबाजी के दौरान तीसरी ही गेंद पर उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा था।

कप्तान बावुमा के नाबाद अर्धशतक से प्रोटियाज ने दिया 124 रनों का लक्ष्य

वस्तुतः पहली पारी में 30 रनों की लीड खाने वाले दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जरूरत के वक्त संकटमोचक साबित हुए कप्तान तेम्बा बावुमा का यह जुझारू अर्धशतक (नाबाद 55 रन, 136 गेंद, 183 मिनट, चार चौके) ही था कि दूसरे दिन के स्कोर 7-93 से आगे बढ़े प्रोटियाज 153 रनों तक पहुंच गए और उन्होंने भारत के सामने 124 रनों का विजय लक्ष्य रखा।

पेसर यान्सेन व ऑफ स्पिनरद्वय हार्मर व केशव ने शेष काम पूरा किया

हालांकि भारतीय बल्लेबाजी पंक्ति की गहराई देखते हुए यह लक्ष्य मामूली ही नजर आ रहा था। लेकिन पहली पारी की भांति पेसर मार्को यान्सेन (2-15) ने फिर शुरुआत बिगाड़ी और उसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हार्मर, जिन्होंने पहली पारी में भी 30 रन देकर चार विकेट उखाड़े थे, व उनके साथी स्पिनर भारतीय मूल के केशव महाराज (2-37) ने कमान संभाल ली।

सुंदर व अक्षर के प्रयासों से मेजबान टीम 93 रनों तक पहुंच सकी

नतीजा यह हुआ कि दो हरफनमौला खिलाड़ियों – वॉशिंगटन सुंदर (31 रन, 92 गेंद,122 मिनट, दो चौके) और अक्षर पटेल (26 रन, 17 गेंद, 30 मिनट, दो छक्के, एक चौका) के प्रयासों के बाद मेजबान दल 35 ओवरों में 93 रनों पर जा सिमटा। सुंदर व अक्षर के अलावा सिर्फ ध्रुव जुरेल (13 रन, 34 गेंद, तीन चौके) व रवींद्र जडेजा (18 रन, 26 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सके।

बावुमा की कप्तानी में 11 टेस्ट मैचों में 10वीं जीत

उल्लेखनीय तथ्य यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय धरती पर 15 वर्षों में अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं तेम्बा बावुमा ने, जिनके लिए पहले दिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बौना संबोधन से माहौल कसेला कर दिया था, अपनी कप्तानी में 11 मैचों में टीम को 10वीं जीत दिलाई।

घरेलू मैदान पर पिछले 6 टेस्ट मैचों में भारत की चौथी हार

चिंताजनक यह है कि पिछले छह टेस्ट मैचों में यह भारत की घरेलू मैदान पर चौथी हार थी, जिसमें पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ टर्निंग पिचों पर 0-3 से मिली हार भी शामिल है। कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, ‘हमें इस लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था। दूसरी पारी में दबाव बढ़ता रहा।’

भारत दूसरा न्यूनतम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा

रिकॉर्ड की बात करें तो यह दूसरा न्यूनतम लक्ष्य है, जिसको भारत हासिल करने में नाकाम रहा। इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 1997 में ब्रिजटाउन में 120 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका अपने दूसरे न्यूनतम स्कोर का बचाव करने में सफल रहा।

कोलकाता टेस्ट के इकलौते अर्धशतकवीर बने बावुमा

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तान बावुमा ने कमान संभाली और और इस टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने। पिछली शाम रवींद्र जडेजा (4-50) और कुलदीप यादव (2-30) के आघातों के सहने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम आज 7-93 से आगे बढ़ी तो बावुमा ने नौवें नंबर के बल्लेबाज कोर्बिन बॉश (25 रन, 37 गेंद, 49 मिनट, एक छक्का, दो चौके) संग मिलकर टीम की कुल बढ़त 100 रनों के पार पहुंचा दी।

लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में जीत दिलाने के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे बावुमा ने बुमराह की गेंद पर फाइन लेग पर चौके के साथ मैच का पहला अर्धशतक पूरा किया। अंततः आठवें विकेट के लिए 44 रनों की पारी की सबसे बड़ी भागीदारी टूटी, जब बुमराह ने बॉश को बोल्ड कर दिन की पहली सफलता दिलाई।

स्कोर कार्ड

इसके बाद मोहम्मद सिराज (2-2) ने अपने एक ओवर में साइमन हार्मर (सात) और केशव महाराज (0) को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया। मोहम्मद सिराज (2-2) और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। दोनों टीमें अब गुवाहाटी में 22 नवम्बर से दूसरा व अंतिम टेस्ट खेलने उतरेंगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code